कोरबा/पाली तानाखार 14 नवम्बर 2023 (सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को दो दिन शेष बचे हैं। कल 15 नवम्बर से चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। जिसे लेकर पार्टियां डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच पाली तानाखार विधानसभा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तानाखार में डोर टू डोर प्रचार कर रहे बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ रास्ता रोककर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। साथ बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं का कुछ घण्टे का अपहरण कर उसे डरा धमकाकर उसे घर छोड़ दिया।
इस घटना की बीजेपी प्रत्याशी राम दयाल उइके ने कड़ी निंदा की है और सभो कार्यकर्ताओं को सचेत रहने की समझाइस देते हुए डोर टू डोर प्रचार करने की समझाइस दी है। बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके ने बताया कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपनी हार की डर से बौखला गया है और इस तरह की घटना को अंजाम देकर हमारे कार्यकर्ताओं में डर का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सुतर्रा कार्यालय में रात में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की थी। निश्चित तोर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कब द्वारा इस तरह की साजिश ठीक चुनाव के पहले की जाती है। इस घटना से बीजेपी समर्थकों ने गोंगपा की इस हरकत की घोर निंदा की है।