कोरबा/पाली तानाखार 11 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी के पाली तानाखार विधानसभा के उम्मीदवार रामदयाल उइके के चुनावी प्रचार में विधानसभा क्षेत्र के कोरबी में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर जमकर प्रहार किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव के बाद जो परिणाम आएगा उसमें बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिल रहा है।
सीएम बघेल पर बरसे रमन सिंह कहा भूपेश कक्का, तीस टक्का, जुआँ और सट्टा
पाली तानाखार विधानसभा के कोरबी में चुनावी प्रचार में बीजेपी की सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ क़्क़रमन सिंह ने कहा कि क्या टेंपरेचर है भाई, भूपेश को खबर हो जाए, 30 दिन का राज बाकी है। 30 दिन बाद बोरिया बिस्तर बांध के जाना है, भूपेश को वापस जाना पड़ेगा ये छत्तीसगढ़ की जनता ने तय कर लिया है। गांव-गांव में एक ही नारा लग रहा है। अब नहीं सहिबो बदल के रहिबो. इसके अलावा पूर्व सीएम ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। उन्होंने भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि “भूपेश कक्का, तीस टक्का, जुआँ और सट्टा” छत्तीसगढ़ प्रदेश में जितना जुआँ चल रहा है भूपेश बघेल का पता है। उन्होंने शराब घोटाले, कोयले के दलाली और 600 करोड़ चावल में पीडीएस घोटाले का भी आरोप लगाया।
रमन सिंह ने आगे कहा कि, छत्तीसगढ में गोठान बनाए 19-19 लाख रू गोठान के हिसाब से 13 सौ करोड़ गोठान में खा गया। भूपेश सरकार सिर्फ घोटाले की सरकार है। इस सरकार ने सिर्फ लूट किया है। झूठ बोलकर जनता के आंखों में धूल झोंक कर, जन घोषणा पत्र में क्या कहा था। भूपेश बघेल ने एक हाथ में गीता और एक हाथ में गंगा जल लेकर सौगंध खाया था। इस आदमी ने हमारी माता और बहनों के साथ छल किया। सीएम ने बोला था छत्तीसगढ़ में 7 दिन के अंदर शराब बंद करा दूंगा, बंद तो नहीं हुआ जबकि घर घर पहुंचा दी शराब। उसका बदला 3 दिसंबर को लेना है। घोटाला पर घोटाला हो रहा है जो पैसा केंद्र से आ रहा है जो पैसा माननीय मोदी जी भेज रहे हैं, उस पैसे का भी उपयोग भूपेश नहीं कर पाया। 16 लाख परिवारों को आवास छीनने का अपराध भूपेश ने किया है।
पूरे आत्मविश्वास में दिखे पूर्व मुख्यमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कोरबा जिले के पाली तानाखार में पहुंचते ही कोरबा में आयोजित आमसभा में पहुंचे जहां वो कार्यकर्ताओं से मिले उसके बाद उन्होंने नेताओं से मुलाकात कर उनकी तारीफ की। मंच पर आते ही पूर्व सीएम ने भूपेश सरकार को घोटालों की सरकार बताया और लोगों से कई बार नारे भी लगवाए। इस दौरान पूर्व सीएम पूरे आत्मविश्वास में नजर आए। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि प्रथम फेस के 20 विधानसभा के चुनाव में बीजेपी 13 से 14 सीट जीत रही है। पाली तानाखार विधानसभा में गोंडवाना पार्टी को हरा चुके है वही कांग्रेस काफी पीछे है और इस बार यहां से बीजेपी जीत दर्ज करेगी। मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की बीजेपी और RSS महिला आदिवासियों को महत्व नही देती पर कहा कि देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी महिला को बीजेपी ने राष्ट्रपति के पद पर बैठाया है। काँग्रेस ने 70 साल की राजनीति में किसी आदिवासी महिला के बारे में कभी सोचा नही है उन्होंने केवल गांधी परिवार के तलवे चाटने का ही काम किया है। खड़गे के 75 पार के बयान पर कहा कि इस बार कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से सफाया हो रहा है पूरा माहौल बीजेपी के पक्ष में दिख रहा है।
पाली तानाखार विधानसभा के कोरबी में आम सभा मे आज लगभग 10 हज़ार लोगों की भीड़ रही। वही मंच पर पाली तानाखार विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके के साथ राज्य सभा सांसद समीर उरांव, जिला सहप्रभारी गोपाल साहू, पाली तानाखार विधानसभा प्रभारी बृजेन्द्र शुक्ला, आरपीएस त्यागी, कोरबा जिला बीजेपी अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह, जिला महामंत्री सजंय भावनानी, जोगेश लाम्बा, रोशन ठाकुर, चुनाव सह प्रभारी अजय जायसवाल, किरण मरकाम, रामनारायण उरैति, पवन पावले, रघुनंदन जायसवाल, रवि मरकाम, सुरेश जायसवाल, प्रकाश जाखड़, काजू जायसवाल, विवेक कौशिक, मुकेश कौशिक, रोशन ठाकुर, राम त्रिपाठी, बृजेश यादव, लिलार गोस्वामी, विकास झा, सतीश झा, बृजेश कश्यप, बीजेपी सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश यादव तथा बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।