कोरबा 7 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) : विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है। इसके साथ ही चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। रैली-सभाओं के साथ जनसंपर्क भी प्रत्याशी कर रहे हैं। इस बीच कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके लगातार क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं। श्री उइके ने पाली तानाखार विधानसभा अंतगत आज पोंडी उपरोडा ब्लॉक के ग्राम रावा, सिरकी, कटोरी नगोई, केशलपुर, बरभाटा, जड़गा, घुमानी डांड, लोड़ीबहरा, घुमानीडांड़, नवापारा, मातीन, धोबघट, मुकुवा, मेरई व अमलीकुंडा में सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके जब लोगों के बीच पहुंचे तो स्थानीय बहनों ने आरती की थालियों और दीपक जलाकर स्वागत किया। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके ने कहा कि मैं इसी प्रेम और स्नेह से क्षेत्र के सर्वांगीण उन्नति और स्थानीय नागरिकों के जीवन में सुगमता लाकर लौटने के लिए वचनबद्ध हूं ।
इस जनसंपर्क के दौरान रामदयाल उइके ने कांग्रेस के घोषणा-पत्र पर आरोप लगाते हुए लोगों से कहा कि कांग्रेस ने घोषणा-पत्र नहीं बल्कि छलावा पत्र जारी किया है। कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं, महिलाओं, पुरुषों और वृद्ध हर वर्ग को छला है। गंगाजल हाथ में लेकर महिलाओं से वादा किया था कि शराबबंदी करेंगे। इसके ठीक उल्टे शराब की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी।
छत्तीसगढ़ में हर तरफ घोटालों का अंबार
कांग्रेस ने घरों तक शराब नहीं पहुंचाई बल्कि घरेलू हिंसा की घर पहुंच सेवा जारी की है। पीएससी में युवाओं के भविष्य से खेला गया। हर तरफ घोटालों का अंबार है। शराब में घोटाला, गोबर में घोटाला, गोठान में घोटाला, कोयला घोटाला, खनिज घोटाला और अब आनलाइन गेमिंग एप में भी संलिप्तता उजागर हो गई है। भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने अन्त में कहा की पाली तानाखार विधानसभा के विकास को नई रफ्तार देने हेतु इस बार कमल खिलाना है तथा छत्तीसगढ में फिर से बीजेपी की सरकार बनना तय है।