CG Election 2023 : पाली तानाखार विधानसभा में BJP प्रत्याशी रामदयाल उइके का धुंआधार जनसम्पर्क जारी.. लोगों का मिलरहा भरपूर जनसमर्थन.. माता का जसगीत गाकर लोगो को किया मंत्रमुग्ध.

कोरबा/पाली तानाखार 6 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ प्रदेश में विधानसभा चुनाव कुछ ही दिन शेष बचे है। दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है। जिसे लेकर प्रत्याशियों ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके ने क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में धुआंधार जन संपर्क कर लोगों से आर्शीवाद लेकर कमल फूल पर बटन दबाने की अपील कर रहे हैं।। उन्होंने आम जनता से मिले आपार स्नेह व समर्थन से अभिभूत होकर कहा कि प्रदेश के कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शराब घोटाला, चांवल घोटाला, प्रधान मंत्री आवास घोटाला, व युवा बेरोजगारो को धोखा देकर उनके साथ अन्याय करना जैसे कृत्य से तंग आकर कॉग्रेस को सबक सिखाने का मन बना चुकी है, और भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने अपने मन में संकल्प कर लिया है।

भाजपा प्रत्याशी राम दयाल उइके ने पाली ब्लॉक के ग्राम सोनसरी से अपने जन संपर्क अभियान की शुरुआत की जहाँ गाँव के बुजुर्ग, युवा, व महिलाओ ने उन्हें आपार स्नेह देकर विजयी दिलाने का आर्शीवाद दिया। मुड़ाभांटा, नगराहीपार, लहरापारा, ढोडिपारा, भदरापारा, धौरा डबरी, कर्रानवापारा, चनवारी नवापारा, नावाडीह, कोडार, नदियापार, परसापानी, हरदी कछार, पहाड़ जेमडी गांव पहुंचने पर जनता ने भाजपा प्रत्याशी रामदयाल उइके के समक्ष कांग्रेस की शासन काल में हुए घोटालों पर आक्रोश जताया तथा कमल फूल में बटन दबाकर विजय दिलाने का संकल्प लिया । रामदयाल उइके ने ग्राम बतरा में घर घर जाकर लोगों से मिले और आर्शीवाद लिया। श्री उइके के पहुंचने पर हर गांवों में भाजपा कार्यकताओं ने उत्साह के साथ स्वागत किया. व फूलमाला पहनाकर व फटका फोडकर जय घोष किया । जन संपर्क अभियान के दौरान क्षेत्र के भाजपा कार्यकताओं की टोली साथ चल रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके ने सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों से आशिर्वाद लिया और कमल फूल मे बटन दबाने की अपिल की।

BJP प्रत्याशी उइके ने प्रचार के दौरान गाया माता के भजन, व सुनी ग्रामीणों की समस्या.

बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके आज चुनाव प्रचार के दौरान पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बतरा के आश्रित ग्राम भदरा पारा में लोगों को बीजेपी के घोषणा पत्र की जानकारी दी साथ वे अपने आप को माता के भजन को गाने से नही रोक पाए और माता के जसगीत का गायन किया। उनके मुख से जसगीत सुनकर ग्रामीणों में भारी खुशी देखी गई। साथ ही ग्राम ढोड़ी पारा में ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन की मांग की, जिसे बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके ने चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले सामुदायिक भवन का कार्य जल्द कराने का आश्वासन दिया। आज के जनसम्पर्क में बीजेपी प्रत्याशी रामदयाल उइके के साथ विधानसभा सह संयोजक अजय जायसवाल,पूर्व मंडल अध्यक्ष कीर्ति कश्यप, वरिष्ठ नेता ज्ञान सिंह राजपाल,वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव,पूर्व पार्षद रामविलास जायसवाल, युवा नेता विपिन कश्यप, आशीष अग्रवाल,वरिष्ठ नेता तीज राम यादव,सुरेश निषाद, घना राम यादव, उत्तम सिंह ओरके, कौशल सिंह कंवर,राम पोर्ते,मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा,सोशल मिडिया संयोजक बृजेश यादव,गोविंद दाऊ,रमेश कुमार ऊइके प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।