CG Election 2023 : जिले के अंतिम छोर पाली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी दुलेश्वरी सिदार का सघन जनसंपर्क.. जनता को घोषणाओं से करा रहीं अवगत.. कहा-हमारी सरकार जो कहती है वो करती है.

कोरबा/पाली तानाखार 7 नवम्बर 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के उल्टी गिनती शुरू हो गई है। आज छत्तीसगढ़ में 20 विधानसभा का मतदान सम्पन्न हुआ तथा दूसरे चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपना चुनाव प्रचार में तेज़ी लाना शुरू कर दिया है। प्रत्याशी लगातार अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर मतादान करने की अपील कर रहे हैं। आज कोरबा जिले के अंतिम छोर पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में महिला कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार अपना जनसंपर्क करने पहुंची है। विधानसभा क्षेत्र कोरबी के कांग्रेस नेता भावेश बनाफर व मोनू जायसवाल के नेतृत्व में आज कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार ने आज अपने जन आशीर्वाद के तहत ग्राम दमऊमुड़ा से प्रारंभ होकर छिंदिया, सिरमिना, अटारी, नवापारा, सिमगा, घोसरा, गडरा, जामकछार, मिसिया, सिरकी, सरपता कोटिखर्रा, में मतदाताओं एवं स्थानीय कार्यकर्ताओं से भेंटकर जनसंपर्क किया।

अपने जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में 5 वर्ष के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने जो वादा किया वो निभाया। दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सारे वादे निभाए जाएंगे। उन्होंने पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान महिला ग्रामीणों का भरपूर समर्थन हासिल हो रहा है। उन्होंने लोगों से कहा कि जिस प्रकार हमने पिछले चुनावों में 2500 रुपए में धान की खरीदी की बात कही थी, किसानों के बकाया कर्ज माफी, बिजली बिल हाफ, की बात की थी और उसे पूरा भी किया। ठीक उसी प्रकार हमारी सरकार बनने पर हम किसानों का कर्जा माफ, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, सभी स्कूल, कॉलेजों में केजी से लेकर पीजी तक शिक्षा मुफ्त, तेंदूपत्ते का प्रति बोरा 6000 रुपए और 4000 रुपए सलाना बोनस भी, भूमिहीनों मजदूर को 10000 रुपए प्रतिवर्ष, प्रति क्विंटल 3200 रुपए धान खरीदी, 200 यूनिट बिजली की खपत फ्री, माताओं एवं बहनों के लिए महतारी न्याय योजना लागू कर प्रति सिलेंडर रिफल करने पर 500 रू की सब्सिडी महिला के खाते में, 17.5 लाख गरीब परिवार मुख्यमंत्री आवास, लघु वनोपजों की खरीदी पर 10 रुपए प्रति किलों अतिरिक्त भुगतान। प्रदेश की भूपेश सरकार ने पहले भी सभी वर्गों का ध्यान रखा गया था। आगे भी हम इन सारी घोषणाओं को पूरा करेंगे,ये कांग्रेस पार्टी का वादा है, भूपेश सरकार जो कहती है वो क़रती है।

पाली तानाखार की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार के साथ जनसंपर्क के दौरान जोन प्रभारी भावेश बनाफर, मोनू जायसवाल, लल्लू सिंह तंवर, भवत सिंहभरतसिंह, राजलाल, कन्हैया जायसवाल, मदन सिंह मरावी नन्दकुमार अन्डील ,बुधल , लोथा पंडा,अमृतलाल ताम्रकार, गीता महंत, हिता दास, राम प्रसाद,, राजलाल आयाम, के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।