कोरबा/कटघोरा 29 मार्च 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) : चोरों के हौसले लगातार कोरबा जिले में सक्रिय होते नज़र आ रहा है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि नेशनल हाईवे में भी चोर अपना अपना दबदबा बनाने से बाज़ नही आ रहे हैं। ताज़ा मामला पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी क्षेत्र का है। जहां बीती रात बिलासपुर से कटघोरा आ रहे महावीर यादव नामक ड्राइवर अपने वाहन से किराना सामान लेकर कटघोरा की ओर आ रहा था । दिशा शंका होने पर महावीर यादव घुचुआ के पास अपना वाहन रोका उसी बीच अज्ञात चोर जिनकी संख्या चार बताई जा रही है वहां पर पहुंचे और वो सभी चार पहिया वाहन में थे। चारो अज्ञात चोर हथियार लेकर महावीर यादव को डरा धमका कर राशन से भरे वाहन से आधा किराना सामान को अपनी गाड़ी भरकर वहां से चले गए। यह घटना रात्रि लगभग 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। प्रार्थी महावीर यादव ने बताया कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनके गाड़ी से लगभग 50 हज़ार के सामान की चोरी की गई है।
घटना के बाद वाहन चालक महावीर नजदीकी चैतमा पुलिस चौकी में जाकर घटना की जानकारी दी। और मामले की शिकायत चैतमा चौकी में दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। लेकिन डायल 112 की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे कि पेट्रोलिंग के बाद भी इस तरह घटना सामने आ रही है।
डायल 112 को फोन करने पर क्या कहा गया…
प्रार्थी महावीर यादव ने बताया कि रात्रि घटना के बाद जब उनके द्वारा डायल 112 को फ़ोन द्वारा घटना के विषय मे सूचित किया गया तब डायल 112 के द्वारा यह कहा गया कि मारपीट या चोट तो नही आई है तभी आएंगे.. लेकिन सवाल यहां यह उठ रहा है कि डायल 112 के द्वारा इस तरह प्रार्थी को जवाब देना कहा तक उचित है यह विचारणीय प्रश्न उठ रहा है। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे पेट्रोलिंग वाहन को चालू किया गया है। लेकिन हाईवे पेट्रोलिंग केवल सुरक्षा की तरफ कम, वसूली करने में ज्यादा व्यस्त रहते है। आम ग्रामीण लगातार इनके बेवजह चेकिंग से परेशान होते रहते है। प्रार्थी महावीर यादव का कहना है कि इसके पूर्व भी इस स्थान से एक गाड़ी से शक्कर की बोरी चोरी की घटना हुई थी।