कोरबा/कटघोरा 7 जुलाई 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ ) धनजंय डिक्सेना : रायपुर से अम्बिकापुर जिले के भैयाथान लेकर जा रहा आयल ड्रम से भरा छोटा हांथी चालक के साथ लूट का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पर पुलिस मामले की तहक़ीकात में जुट गई है।
बतादें की बीती रात संतोष साहू जो कि ग्राम लवन बलौदा बाज़ार निवासी है अपने छोटा हांथी वाहन CG 04 HP 9982 में रायपुर से भैयाथान व्यपारी के यहां एक बड़ा ड्रम आयल व 20 नग बकेट आयल ड्रम लेकर जा रहा था। रात्रि में उसके वाहन का एक चक्का सुत्तरा मुख्यमार्ग के पास पंचर हो जाने से वहां पर खड़ा था। उसी दौरान दो मोटर सायकिल में चार युवक वहां पर पहुंचे और संतोष से खड़े होने का कारण पूछा और संतोष को गलत रास्ता बताते हुए बायपास रास्ते पर भेज दिया। और फिर कुछ ही दूरी पर संतोष साहू के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।
जब संतोष साहू अपने छोटा हांथी को लेकर आगे बढ़ा तो दो बाइक सवार चार युवक आगे संतोष साहू को रोककर उसके पास से 3 हज़ार रुपये व उसके मोबाइल को मांग लिया और उसके हांथ को बांधकर सड़क किनारे जंगल मे छोड़ दिया और बोले कि तुम यही रुको और तुम्हारे छोटा हांथी को बनवाकर आधे घंटे में लेकर आते है। तभी संतोष साहू ने कहा कि मेरे पास अब एक भी पैसे नही है और मोबाइल भे ले लिए हो तो मैं संपर्क कैसे करूंगा। तभी युवकों ने संतोष साहू को 3 हज़ार में से 4 सौ रुपये दिए और मोबाइल दे दिया। और अपना गलत मोबाइल न बता कर छोटा हांथी लेकर वहां से चले गए। संतोष साहू कुछ देर इंतजार करने के बाद डायल 112 को सूचित किया और संतोष साहू ने कटघोरा पुलिस को इसकी सूचना दी।
कटघोरा पुलिस ने संतोष साहू की शिकायत पर उक्त चारो युवकों व छोटा हांथी की पतासाजी शुरू कर दी है। बतादें की कोरबा जिले में चोरी की घटना लगातार आम होती जा रही है बतादें की जिले में हाल फिलहाल चोरी की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं।