कोरबा 27 मार्च 2023 ( सेंट्रल छत्तीसगढ़ )अकित सिंह : कोरबा जिले के ग्राम गोढ़ी से बढ़ी खबर सामने आ रही है जहां गोढ़ी प्राथमिक शाला की शिक्षिका ने स्कूल में अध्यरात दो मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी। दोनों बच्चों के परिजनों को जानकारी लगते ही रामपुर थाना पहुंच कर शिक्षिका के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई है।
बतादें की कोरबा जिले में अक्सर स्कूल के शिक्षकों की शिकायत सुर्खियों में बनी रहती है कभी किसी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल आने की खबर तो कहीं स्कूल में शिकक की लंबे समय से अनुपस्तिथि की खबर। लेकिन वहीं ताज़ा मामला ग्राम गोढ़ी पंचायत के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका अनुपमा मिंज ने स्कूल में ही अध्यनरत चौथी कक्षा में पढ़ रहे दो मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई केर दी। जब दोनों बच्चों ने यह वाकया अपने माता पिता को बताया तो दोनों बच्चों के परिजन रामपुर थाना पहुंच शिक्षिका अनुपमा मिंज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। रामपुर थाना प्रभारी ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए दोनों बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराया। डॉक्टरों की रिपोर्ट पर दोनों बच्चों के शरीर पर मारने के निशान की पुष्टि की गई है।
रामपुर थाना प्रभारी ने शिक्षिका पर मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। इस खबर के फैलते जिले के शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया। अब देखने वाली बात होगी कि दो मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने वाली उक्त शिक्षिका अनुपमा मिंज पर पुलिस और शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करती है।