CG . महंत अपनी पत्नी को हारता देख दे रहे अनर्गल बयान :- सरोज पाण्डेय


छत्तीसगढ़ (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के मंत्रीगणो का एक दिवसीय प्रवास खड़गनवा मे हुआ जिसमे छत्तीसगढ़ के वित्त,वाणिज्य कर आवास एवं पर्यावरण , योजना आर्थिक एवं संख्यिकी मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी एवं स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन, कोरबा लोकसभा के प्रभारी माननीय पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक भैया लाल राजवाड़े, कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी सुश्री सरोज पाण्डेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देवी पावले ,लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा खड़गनवा के जनपद ग्राउंड मे हुआ जंहा डाक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी, भारतमाता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतीमा मे पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूवात किया गया ।

कांग्रेस के कार्यकाल मे भरस्टाचार की महक – चौधरी


वंही कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर कहा की आज प्रदेश मे जिस तरह विकास के कार्य हो रहे है जो जनता देख रही है तथा विगत 5 सालो मे पूर्वर्ती सरकार ने जो कार्य किये है उसमे घोटालो की महक आ रही है आप स्वय देख कर अनुमान लगा सकते है कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार के उपर भरस्टाचार का आरोप लगा है तथा कितना विकास किया होगा ।
तथा लोक सभा प्रत्यासी सुश्री सरोज पाण्डेय जी एक राष्ट्रीय नेतृत्व मे बहुत काम किया है तथा राष्ट्रीय नेतृत्व मे राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा महिलाओ के हितो मे काफी सारी योजनाओ मे काम किया है । तथा हमारे कोरबा लोक सभा के दोनो मंत्री की परीक्षा है आज उन्हे इस परीक्षा मे पास होना है और मिल कर चुनाव को जीतना है।

विकास मे बाधा बन रही कांग्रेस – श्याम बिहारी

कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर भैया लाल रजवाड़े ने कहा की जोर दार ,दम -दार और मजेदार कार्यक्रम है उन्होने वित्त, वाणिज्य कर आवास एवं पर्यावरण , योजना आर्थिक एवं संख्यिकी मंत्री माननीय ओपी चौधरी जी को युवा नेता युवा सम्राट युवा भण्डारी कह कर सम्बोधित करते हुए कहा की टाइगर अभी जिंदा है और कोरबा लोकसभा सीट को जिताने में प्रयास करें टाइगर उनके साथ है उन्होंने आगे कहा कि श्याम बिहारी जयसवाल जी ने इन तीन माह में जो करके दिखाया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है और बहुत बड़ी बात है जो काम जिंदगी में नहीं होने वाला था उसे माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने करके दिखा दिया केंद्र सरकार ने 241 करोड रुपए जारी कर रेल लाइन के लिए स्वीकृति दिलाया और कहा कि कांग्रेस ने भूपेश बघेल की सरकार में रेल लाइन पूरी तरह फैलियर था माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया था प्रयास किया तथा महोदय के प्रयास से आज हम लोगो को क्षेत्र मे 100 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज के लिए स्वीकृति मिली तथा उन्होंने आगे कहा कि इसी तरह का कार्य अगर आगे भी होता रहे तो हमारा क्षेत्र स्वर्ग हो जाएगा वही श्री राजवाड़े ने कहा कि हमने माननीय मंत्री जी से कहा था कि कोरिया जिले में डॉक्टरों की कमी है उन्होंने प्रथम प्रयास में ही 22 डॉक्टरों की नियुक्ति कोरिया जिला में दे दिया ऐसे हैं हमारे माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी उन्होंने कहा कि यह चुनाव मोदी जी का चुनाव है हम मोदी जी का परिवार हैं हमें मोदी जी का सहयोग कर अपने बूथ मे मजबूत करना है और भारी मतों से कोरबा लोकसभा सीट को हासिल करना है ।

वही कहा कि आज हम नेता ही नहीं 13 साल तक कलेक्टर रह चुके हैं और हमें बड़े सौभाग्य का विषय है नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए दीदी सरोज पांडे जी को मैदान में उतारा है हमारे सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जैसा महत्वपूर्ण दायित्व दिया और कहा एक लोकसभा में उद्योग मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री दोनों मिले और तीसरी सरोज पांडे दीदी को देने जा रहे हैं उन्होंने कहा भरतपुर मनेंद्रगढ़ बैकुंठपुर कोरबा हम लगातार तीनों कड़ी हैं और इस कड़ी को टूटने नहीं देना है उन्होंने कहा कि 5 साल तक पूर्व के सांसद निष्क्री रही उन्होंने क्षेत्र में किसी प्रकार का दौरा नहीं किया ना ही क्षेत्र के जानते से कभी मिला आज हम सब मिलकर के डबल इंजन की सरकार भाजपा की बनाने जा रहे हैं और मोदी जी के हाथ को मजबूत करने जा रहे हैं

जनता की आवाज बनेगी दीदी सरोज – लखन लाल

का हाथ मजबूत करना है और माननीय नरेंद्र मोदी जी का हाथ को मजबूत करना है इसलिए मैं दीदी के लिए और माननीय प्रधानमंत्री जी के लिए आशीर्वाद मांग रहा हुँ।
वंही उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया गया कि कोरबा लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी केंद्रीय नेतृत्वकर पदाधिकारी रह चुकी ऐसी कमल फूल के प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे जी के हाथ को मजबूत करते हुए उन्होंने कहा कि हम सब लोकसभा के चुनाव में अभी हम पंच सरपंच का चुनाव करते हैं पार्षद के चुनाव करते हैं विधायक के चुनाव करते हैं लोकसभा में संसद के चुनाव करते हैं कि हमारे क्षेत्र का विकास हो हमारे बीच में नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक के रूप में सेवा दे रहे हैं वंही क्षेत्र में जनधन खाते की योजना , किसानों के लिए किसान सम्मन निधि योजना , उज्ज्वला योजना,महतारी वंदना योजना, उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य बना और छत्तीसगढ़ राज्य बनते ही हमें जिलों एवं प्रदेश की सौगात मिल आज उनकी सफल राजनीति के वजह से हम छत्तीसगढ़ राज्य में फल फूल रहे हैं वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हांथ लेते हुए कहा कि सांसद निधि में भारी भ्रष्टाचार किया गया पूर्व के सांसद ने कभी क्षेत्र का दौरा ही नहीं किया केवल और केवल कमीशन खोरी हुआ है उन्होंने आगे कहा हम सब सरोज जी को मिलकर जिताकर लोकसभा में भेजेंगे आज भाजपा के प्रथम नेत्र राष्ट्रीय पदाधिकारी सीधे केंद्र से पैसा लाकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे यह मैं गारंटी लेता हूं

आज के सभा को सम्बोधित कर कोरबा लोकसभा के प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडे ने अपने भाषण में महतारी वंदना योजना , उज्ज्वला योजना का जिक्र किया तथा मोदी जी की बड़ी योजनाओं में किसान निधि का भी जिक्र करते हुए कहा कि मैं आपके बीच में आपका सहयोग और आशीर्वाद मांगने आई हूं आज प्रधानमंत्री जी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे मोदी जी ने कहा है अबकी बार 400 पर फिर एक बार मोदी सरकार हमको भारत के राजनीति में लानी है आपको यह लड़ाई लड़नी है आपको मैं विश्वास दिलाती हूं हमारा चुनाव चिन्ह कमल है आपका चिन्ह कमल है मोदी जी का चुनाव चिन्ह कमल है इसलिए मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनने के लिए 400 पार की सीट लाकर के भारी मतों से लोकसभा में भेजना है आप देख रहे हैं पिछले बार 5 सालों में वर्तमान सांसद ने कभी क्षेत्र का दौरा नहीं किया ,ना ही 5 सालों में किसी जरूरतमंद लोगों की सेवा की केवल और केवल भ्रष्टाचार हुआ है इतिहास में पहली बार आप देखेंगे कि दो-दो कलेक्टर जेल गए हैं डीएमएफ मद की राशि में घोटाला करने के आरोप पर जेल मे है, आप जरा सोचिए की जो अपना चरण दास महंत के आंखों के सामने यह घोटाला हो रहा था और वह आंख मूंद करके चुपचाप बैठी थी ज्योत्सना महंत जनता के बीच आकर बताएं कि भ्रष्टाचार हुआ है कि नहीं हुआ है उन्होंने मीडिया में एक स्टेटमेंट भी दिया था कि कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार करते होंगे लेकिन मैं नहीं करती यह बहुत शर्म की बात है कि एक कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री इस तरह की बातें करती हैं उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी की सोच बड़ी है उन्होंने माता और बहनों के लिए नल जल योजना लागू किया जिन महिलाओं को दूर पानी के लिए जाना पड़ता था उन महिलाओं के लिए बहुत बड़ी राहत की बात थी कि नल जल योजना के लागू होते ही हर घर तक नाल पहुंचा और हर घर तक पानी मिला जिस प्रधानमंत्री जी के आगे बड़े-बड़े लोग घुटना टेक देते हैं।वही चरण दास महंत के शर्मनाक बयान पर कही की अपनी पत्नी को हारता देख उन्होंने माननीय नरेंद्र मोदी जी को कहा कि उन्हें लाठी से उनके सर को फोड़ देना चाहिए यह बहुत ही निंदनीय बात है महंत परिवार को मीडिया के सामने माफी मांगनी चाहिए तथा उन्होंने आगे कहा कि आने वाले 7 मई को हम सब चुनाव में होंगे और मोदी जी का हाथ मजबूत करेंगे

 


   
  आज के कार्यकर्ता सम्मेलन को   श्री ओपी चौधरी ने सम्बोधित कर  कहा कि सरोज पांडे  दीदी जी एक मजबूत नेत्री हैं कोई भी बात रायपुर पहुंचानी हो या दिल्ली पहुंचने या भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के पास पहुंचाना हो या स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पास पहुंचाना हो तो  आसानी से पहुंचा सकती है वह एक कुशल नेत्री हैं और राष्ट्रीय नेतृत्व को हमारे बीच भेजा गया है यह हमारे सौभाग्य की बात है उन्होने आगे बताया कि जब मैं भिलाई में पढ़ाई करता था तब सरोज दीदी महापौर थी और उनके नेतृत्व को मैंने देखा है उन्होंने कहा की चाणक्य ने कहा गया है कि बुरे लोगों अगर राजनीति में आते हैं तो वह अच्छे लोगों के ऊपर शासन करते हैं इसलिए अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए इसी से प्रेरित होकर मैं राजनीति में आया और कलेक्ट्री को छोड़ आज आपके बीच जनता की सेवा करने का अवसर मिल रहा।

  वंही सभा को सम्बोधित कर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री रहे श्याम बिहारी जायसवाल जी ने अपने उधबोधन में कहा कि आज हमारे घर गांव में ऐतिहासिक दिन है और जब-जब हमने इस ग्राउंड में कार्यक्रम किया तब तक भाजपा की जीत हासिल होती है  इसका मुख्य कारण है मां महामाया जी की कृपा ऐसी राष्ट्र नेतृत्व के नेत्री का चुनाव लड़ना हमारे लिए और कोरबा लोकसभा के लिए गर्व की बात है आज कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी का हृदय से अभिनंदन और स्वागत करता हूं उन्होंने कहा कि आप वोटर नहीं है मैं सबको पहचानता हूं और हम मोदी के परिवार में आपका आशीर्वाद से 12000 हजार  के रिकॉर्ड मतों  से हमने जीता और इस बार भी हम यह उम्मीद करते हैं कि 50000 वोटो का लीडर है श्री श्याम बिहारी ने बताया कि हमने एक वोट श्री विष्णु देव जी की सरकार में किसान के धान की कीमत को लेकर  थी वहीं कांग्रेस सरकार किस्तों पर तड़पा - तड़पा कर किसानों के मेहनत का पैसा देती थी जो बहुत ही निंदनीय  था, उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान हमारे माता और बहनों को जिन्होंने घर-घर जाकर सरकार की महतारी वंदना योजना के बारे में बताना चाहा तो कांग्रेस ही है जो अपनी पुलिस का रौब दिखा  उनके पीछे लगा दी  और    हमारी माताए और बहाने आडिग रही  और मजबूती के साथ घर-घर जाकर सभी महिलाओं को महतारी वंदना योजना का फॉर्म भरवाया जिसका नतीजा यह रहा कि विष्णु देव की सरकार आते ही 3 महीने के अंदर उनके खाते में 1000 रुपय ट्रांसफर किया जा रहा , उन्होंने आगे अपने भाषण में कहा कि नागपुर से पराडोल वाला रेलवे लाइन के लिए पिछली बार हमने भूमि पूजन किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही राज्य शासन की तरफ से किसी प्रकार का स्वीकृति नहीं दिया गया और वहां मामला अटका रहा पुनः हमारी सरकार बनते ही 241 करोड़ की स्वीकृति नागपुर से पाराडोल रेल लाइन के लिए दी जा चुकी और तथा मेडिकल कॉलेज के लिए कांग्रेस के लोग पत्थर और नारियल फोड़े थे लेकिन कांग्रेस की कभी  मनसा ही नहीं  थी   कि वहां मेडिकल कॉलेज खुले लेकिन हमारी सरकार आते ही मनेंद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज 100 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली इकलौता हमारा खडगांवा है जो एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने के लिए स्वीकृति मिल खडगांव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 2•5 करोड रुपए की स्वीकृति मिली वहीं उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल चिरमिरी में बनेगा मेडिकल कॉलेज भी मनेंन्द्रगढ में बनेगा 100  बेड  का एमएचसीएच मनेंद्रगढ़ में बनने वाला और वंही मनेन्द्रगढ़  से साजा पहाड़ रोड के लिए 40 करोड रुपए की स्वीकृति मिली है तथा श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा के नेतृत्व कर चुकी सरोज दीदी क्षेत्र का भाग्य उदय करने वाली है हमें सरोज दीदी