CBSE ने जारी किये 12वी के परीक्षा परिणाम, इस लिंक से देखे

(सेंट्रल छत्तीसगढ़)

सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी किए

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

सीबीएसई ने बताया कि 12वीं कक्षा की परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत में 5.38 प्रतिशत की वृद्धि हुई. 

बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा की मेधा सूची की घोषणा नहीं की है.

निशंक ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए लिखा कि छात्रों की सेहत और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है.

उन्होंने लिखा कि सीबीएसई के परीक्षा परिणाम cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. बकौल निशंक, सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम जारी किया जाना सभी के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है. उन्होंने इसके लिए बधाई भी दी.

यहां देखें– सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के नतीजे

साकेत वर्मा की रिपोर्ट