कोरबा : गाय-बकरी चराने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला.. भालू के हमले से ग्रामीण व गाय की मौत…

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के जटगा चौकी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बासिन में लगभग 2-3 बजे दोपहर को एक ग्रामीण युवक को भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक धनरास ग्राम पंचायत आमलीकुंडा गांव निवासी ईश्वर धंनवार (38 वर्ष) पिता देवराज धंनवर रोज की तरह अपने गाय-बकरी चराने गया हुआ था। नाले के समीप जाकर गुफा में छुपे जंगली भालू को दिखाने का प्रयास किया गया इसी दौरान भालू द्वारा गाय और मृत व्यक्ति पर हमला कर दिया । उसके हमला करने से उसके गले ,बाय आंख के ऊपरी,सर के हिस्से मैं एवं पैर में काटन दिया गया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई है इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दल ने युवक पर भालू द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की।

घटना की सूचना पाकर तत्काल वन हमला मौके पर पहुंचा और थाना पसान को सूचित किया गया एवं शव परीक्षण हेतु अस्पताल भेजा गया । वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर प्राथमिक सहायता राशि 25000/- रुपए परिक्षेत्र अधिकारी जटगा द्वारा मृतक की माता तुरतिया बाई को प्रदाय किया गया एवं आसपास के ग्रामों में जंगल की ओर न जाने हेतु मुनादी कराई गई।