गौरेला पेंड्रा मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़) प्रयास कैवर्त:-आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच लालपुर vs चिरमिरी के बीच हुआ। इसमे लालपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वही पहले बल्लेबाजी करने उतरी चिरमिरी की टीम ने दस ओवरों में 123 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अमित यादव ने 31 गेंद में ताबड़तोड़ 93 रनो की आतिसी पारी खेली जिसमे 9 छक्के शामिल थे।जिसकी बदौलत चिरिमिरी की टीम ने लालपुर के सामने एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। वही रनों का पीछा करने उतरी लालपुर की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए सुरूवात में ही धीमी सुरूवात की तामाम दिग्गज बल्लेबाज नज़ीर विफल साबित होते नज़र आये और लालपुर की पूरी टीम बिखरते हुए नज़र आई।सानदार गेंदबाजी करते हुए चिरमिरी की टीम के समस्त गेंदबाज़ ने सेमीफाइनल मैच में अपनी पकड़ बनाकर रखी। सानदार आल राउंडर की भूमिका निभाते हुए कप्तान अमित यादव ने टीम को जीत के समीप लेकर गए चिरमिरी की टीम के गेंदबाज अनादि ने अंतिम ओवर में सानदार गेंदबाजी की । चिरिमिरी की टीम के कप्तान अमित यादव चयनित रणजी प्लेयर जिनकी धारदार शानदार गेंदबाजी करते हुए जिन्हीने 2 विकेट लिया और चिरिमिरी को जीत दिलाने ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वही मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान अमित यादव जिन्होंने सानदार 93 रनों की अर्धसतकीय पारी खेली उन्होंने शानदार आलराउंडर भूमिका की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।।। सेमीफाइनल मुकाबले में आज दर्शको से मैदान खचा खच भरा हुआ था। वही Bcc पटियाला कप का कल का
फाइनल मुकाबला जगतजननी महाकाली सेवा समिति पेण्ड्रा vs चिरिमिरी
के बिच खेला जयेगा। जिसमे मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अध्यक्षता टी एस सिंह देव स्वास्थ्य मंत्री छ ग मंत्री प्रेमसाय टेकाम विधायक शैलेश पांडेय बिलासपुर विधायक डॉ के के ध्रुव मरवाही अरुण सिंह चौहान जिलापंचायत अध्यक्ष बिलासपुर जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही मनोज गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।