Bango Latest News: बांगो में पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, चोरी के मामले की जाँच करने पहुंचे आरक्षकों को ग्रामीणों दौड़ाया

कोरबा। (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) अंकित सिंह: चोरी के एक मामले की जांच करने बांगो थाना क्षेत्र के बगबुड़ा गांव पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में आरक्षक अभिषेक पांडेय, गजेंद्र बिघावार और अनिल पोर्ते घायल हो गए। हमले के बाद आरक्षक अनिल पोर्ते लापता हो गया था, जिसे करीब 5 घंटे बाद नाले के पास बेसुध हालत में बरामद किया गया।

जंगल की ओर भागा आरक्षक

हमले के दौरान बचाव के लिए आरक्षक अनिल पोर्ते जंगल की ओर भाग गया था। काफी देर तक उसका कोई पता नहीं चल सका, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी खुद मौके पर पुलिस बल के साथ रवाना हुए।

5 घंटे बाद मिला बेसुध

लगातार सर्च अभियान चलाने के बाद आखिरकार लापता आरक्षक अनिल पोर्ते को जंगल के पास एक नाले के किनारे बेसुध हालत में पाया गया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने आरक्षक के मिलने की पुष्टि की है। बताया गया कि हमला इतना अचानक और हिंसक था कि पुलिसकर्मी संभल नहीं पाए।

चार आरोपी हिरासत में

हमले के मामले में चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस को आशंका है कि हमले की साजिश पूर्व नियोजित हो सकती है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी क्षेत्र के ग्रामीण आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर चुके हैं।

पुलिस बल तैनात, स्थिति नियंत्रण में

घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।