क्राइस्टचर्च(central chhattisgarh): आज से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मुकाबले का शानदार आगाज हुआ. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने मेहमान टीम पर 53 रनों से जीत हासिल की. इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था. बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही. ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइक गेंदबाज डेनियल सेम्स के पहले ही ओवर के तीसरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल एस्टन एगर को अपना कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद तीसरे ओवर पर टीम सैफर्ट को पैवेलियन भेजकर जे रिचर्डसन ने कीवियों के लिए परेशानी पैदा कर दी. तीसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विलियम्स भी टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए और महज 12 रनो के निजी स्कोर पर डेनियल सेम्स ने उन्हें विकेट के पीछे कीपर के हाथों कैच कराया. इस वक़्त तक न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर महज 19 रन था जबकि चार ओवर फेंके जा चुके थे.
लेकिन मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए यह खुशफहमी ज्यादा देर तक नही रही. चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये युवा बल्लेबाज डिवॉन कॉन्वेय ने मैदान के हर दिशा में शॉट जमाये. कॉन्वेय की तूफानी बल्लेबाजी के सामने कंगारू गेंदबाज पूरी तरह पस्त नजर आए. उन्होंने महज 59 गेंद खेलकर दस चौके और तीन छक्कों की मदद से 99 रन ठोंक डाले. कॉन्वेय मैच के आखिर तक नाबाद रहे हालांकि वो अपने शतक से एक रन से चूक गए. दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड के लिए पांचवे और छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप्स और जेम्स नीशाम भी सस्ते में आउट हो गए. न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 185 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा.
इस मुश्किल लक्ष्य को पाने उतरी कंगारूओं की शुरुआत भी बेहद निराशाजनक रही. पहले और दूसरे ओवर में कप्तान आरोन फिंच और जोस फिलिप्स आउट होकर पैवेलियन लौट गए. तीन विकेट के पतन के बाद मिचेल मार्श ने हाथ खोले और 33 गेंदों पर 45 रन की जोरदार पारी खेली लेकिन वह भी टीम को जीत नही दिला पाएं. न्यूजीलैंड की ओर से स्पिनर ईश सोढ़ी ने चार विकेट झटके जबकि साउथी, बोल्ट के खाते में दो-दो और जेमिशन, सैंटनर के खाते में एक-एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे 20 ओवर भी नही खेल पाई और 18वें ओवर में 131 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई. न्यूजीलैंड ने यह मैच 53 रनों से जीत लिया. तूफानी बल्लेबाज कॉन्वेय मैन ऑफ द मैच चुने गये. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इस श्रृंखला का दूसरा टी20 यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन में 25 फरवरी को खेला जाएगा. आईपीएल के ऑक्शन के ठीक बाद हुए इस मैच पर पूरी दुनिया के अलावा भारत की निगाहें भी अपने फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर टिकी हुई थी.