10 घंटे के अंदर गिरफ्त में एटीएम लूट आरोपी,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिसकर्मियो को किया सम्मानित


रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़़) साकेत वर्मा:
 रायगढ़ पुलिस ने SBI कैश वैन में लूट और गार्ड की हत्या करने वाले आरोपियों को 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की सफलता पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायगढ़ एसपी संतोष सिंह और उनकी टीम को गुरुवार को अपने रायपुर निवास में सम्मानित किया. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि, प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस बहुत ही अच्छा काम कर रही है.

3 जुलाई को रायगढ़ के करोड़ीमल नगर आजाद चौक के एसबीआई के एटीएम में रुपये डालने आए वैन के चालक और गार्ड को गोली मारकर 14 लाख 50 हजार की लूट को अंजाम देने वाले दो आरोपी को पुलिस ने 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: रायगढ़: ATM लूट में घायल गार्ड से मिलने पहुंचे SP, मृतक के परिवार को दी 50 हजार की सहायता राशि

गृहमंत्री ने रायगढ़ पुलिस को दी बधाई
घटना की खबर मिलते ही गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने SP रायगढ़ और IG से बात कर उन्हें टीम गठित कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद पुलिस ने घटना के 10 घंटे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. रायगढ़ पुलिस की इस कामयाबी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को बधाई दी थी

पढ़ें:रायगढ़ लूट: 10 घंटे के अंदर गिरफ्त में आरोपी, गृहमंत्री ताम्रध्वज ने रायगढ़ पुलिस को दी बधाई

ये है पूरा मामला

रोड़ीमल नगर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. शुक्रवार सुबह गार्ड और कर्मचारी एटीएम रुपए डालने पहुंचे थे. जहां पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने 4 राउंड फायर किया. गोलीबारी में वैन चालक की मौत हो गई है और गार्ड बुरी तरह से घायल हो गया. गार्ड को प्राथमिक उपचार के लिए जिंदल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट