🚨 अंकित सिंह ब्रेकिंग 🚨 तुलसी नगर बायपास बना मुसीबत, हर रोज़ जाम और दुर्घटनाओं से आम जनता बेहाल – परिवहन विभाग पर सवाल


विशेष संवाददाता : अंकित सिंह

कोरबा। शहर का सबसे व्यस्त मार्ग तुलसी नगर बायपास रोड आजकल आम नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। यह मार्ग, जो मूल रूप से आवागमन को सुगम बनाने के लिए बनाया गया था, अब प्रतिदिन जाम की स्थिति से ग्रस्त रहता है। सुबह-शाम ऑफिस और स्कूल टाइम पर तो हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ता है। भारी वाहनों की बेपरवाह आवाजाही और यातायात व्यवस्था की अनदेखी ने हालात और बिगाड़ दिए हैं। नतीजा यह है कि आए दिन दुर्घटनाएँ घटित हो रही हैं और आम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।

चालान सिर्फ छोटे वाहनों पर, बड़े मोटर मालिकों पर मेहरबानी

यातायात विभाग की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है। विभाग छोटे वाहनों और टू-व्हीलर चालकों पर चालानी कार्रवाई तो करता है, लेकिन बड़े मोटर मालिकों और ट्रक-ट्रेलर ऑपरेटरों पर कार्रवाई का नाम तक नहीं लेता। यह सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर इन पर किसका हाथ है, जो खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर कब्जा जमाए बैठे हैं।

आम जनता हर रोज परेशान, शासन-प्रशासन मौन

बायपास रोड पर चलना अब आम आदमी के लिए टेंशन का कारण बन चुका है। रोजाना घंटों का जाम, दुर्घटनाओं का खतरा और प्रदूषण लोगों की जिंदगी दूभर कर रहा है। शासन-प्रशासन की चुप्पी इस समस्या को और भी गंभीर बना रही है। अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ेंगे।

जनता का सवाल – कब सुधरेगी व्यवस्था?

कोरबा की जनता अब यह जानना चाहती है कि आखिर कब जिला परिवहन अधिकारी और प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे? कब एजेंटों के कब्जे से दफ्तर मुक्त होगा और कब बायपास रोड पर यातायात की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी ?