Korba Pasan Latest News: पसान पहुंचा एक हाथी वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल न जाने की सलाह दी धान की खेत को पहुंचाया अधिक नुकसान..

पसान ( सेंट्रल छत्तीसगढ़) जफर खान रिपोर्ट:-

मरवाही परिक्षेत्र में अकेला घूम रहा हाथी पसान रेंज में पहुंच गया है| इससे ग्रामीणों में भारी दहशत है| आज एक हाथी ग्राम पंचायत पसान के मोहल्ला बालमपुर में खेत में धान खाते हुए नजर आया | वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है पसान रेंज में पहले से ही 08 हाथी घूम रहा है | केंदई रेंज में 44 हाथी अब दो झुंड में बट गए हैं | 15 हाथियों का झुंड मड़ई की ओर आगे बढ़ गया है| इसे लेकर ग्रामीणों को सतर्क करे सबसे अधिक डर दंतैल हाथी से है |पसान रेंज का कुम्हारीसानी गांव मरवाही वनमण्डल की सीमा में है| इसी रास्ते से यह दंतैल हाथी बालमपुर पहुंचा है| वन विभाग लोगो को सावधानी बरतने की अपील कर रहा है एवं जंगल की ओर जाने को मना कर रहे हैं|