AICC ने छत्तीसगढ़ में की महासचिव और सचिवों की नियुक्ति, कार्यकारिणी समिति के गठन में प्रशांत मिश्रा महासचिव व गजेंद्र चन्द्र को सचिव कोरबा के कई नेता शामिल , देखें लिस्ट..

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) :- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष के अनुमोदन उपरांत छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव, सचिव एवं कार्यसमिति सदस्यों की जम्बो सूची जारी की गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में की गई नियुक्तियों में कोरबा जिले को भी खास तवज्जो दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दी गई नियुक्तियों के खास मायने हैं और इन पदाधिकारियों पर एक बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।

जिले के पाली क्षेत्र के वरिष्ठ नेता एवं राज्य गौसेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा को महासचिव नियुक्त किया गया है। प्रशांत मिश्रा का संगठन में इस तरह कद बढ़ा है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज की सूची में पाली के सक्रिय और युवा प्रशांत मिश्रा को शामिल किए जाने से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। श्री मिश्रा इससे पहले संयुक्त महासचिव की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। घोषित सूची में कोरबा जिले के अन्य नेताओं को भी स्थान दिया गया है जिनमें सचिव के तौर पर विकास सिंह, राजस्व मंत्री के पुत्र रिशु अग्रवाल, छुरी के युवा नेता नरेश देवांगन, युवा गजेन्द्र चंद्रा, विभूतिनारायण सिंह (बीएन सिंह), निगम सभापति श्यामसुंदर सोनी, तनवीर अहमद गेवरा-दीपका को शामिल किया गया है। इसी तरह प्रदेश कार्यसमिति में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल को स्थान दिया गया है। कुल 7 लोगों को एक्जीक्यूटिव कमेटी में रखा गया है जिनमें कोरबा जिले से श्री जायसवाल शामिल हैं।