भविष्य की तकनीक से परिचय का मंच बना आकाश कम्प्यूटर कॉलेज कटघोरा

कटघोरा — कौशल विकास यात्रा 2025 का भव्य आगमन आईसेक्ट आकाश कम्प्यूटर कॉलेज, कटघोरा में हुआ। इस अवसर पर कॉलेज परिवार एवं विद्यार्थियों द्वारा यात्रा का जोशपूर्ण स्वागत किया गया। पूरे परिसर में उल्लास और गर्व का माहौल रहा।इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य देशभर के विद्यार्थियों और युवाओं को कौशल विकास, नई तकनीकों और रोजगारपरक शिक्षा के प्रति जागरूक करना है।

यह यात्रा पूरे भारत के 300 जिलों में फैले 500 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुंच रही है।कार्यक्रम के अंतर्गत AI साक्षरता मिशन, रोजगार मंत्रा ऐप तथा स्किल डेवलपमेंट मिशन पर विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को बताया गया कि किस प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने वाले समय में रोजगार और जीवनशैली को बदलने वाला एक प्रमुख साधन बन जाएगा।

इस अवसर पर आईसेक्ट रीजनल मैनेजर अरुण कुमार साहू, प्लेसमेंट ऑफिसर आकाश रखोडे, और मोबिलाइज़र करन यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आकाश कम्प्यूटर कॉलेज के शिक्षक सुमित जायसवाल ने उत्कृष्ट रूप से किया।कॉलेज के संचालक आकाश दीप मनकर ने अपने

उद्बोधन में कहा आईसेक्ट का यह अभियान युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं और आधुनिक तकनीकों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को करियर निर्माण की नई दिशा मिलेगी। कार्यक्रम में आईसेक्ट आकाश कम्प्यूटर कॉलेज के एडवाइजर व मनीष सिंह व शिक्षिका मनीषा महंत का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने आयोजन की रूपरेखा, समन्वय और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में अहम भूमिका निभाई।कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी अपनी सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। उन्होंने आयोजन की तैयारी, स्वागत व्यवस्था, तकनीकी सहायता और प्रतिभागी प्रबंधन में शानदार सहयोग दिया।

कॉलेज परिसर में इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग सत्र, डिजिटल डेमो, और कौशल प्रदर्शन गतिविधियाँ आयोजित की गईं। आईसेक्ट टीम के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को कौशल आधारित कोर्स, रोजगार अवसर और भविष्य की तकनीकों की जानकारी दी।आईसेक्ट आकाश कम्प्यूटर कॉलेज कटघोरा की यह पहल क्षेत्र के युवाओं को नई तकनीक, रोजगार और कौशल विकास की दिशा में अग्रसर करने का प्रेरणादायी उदाहरण बनकर उभरी है।

कौशल ही सफलता की कुंजी है और आईसेक्ट इस दिशा में युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव रख रहा है।”