
सेंट्रल छत्तीसगढ़ / विनोद उपाध्याय (हरदीबाजार):- हरदीबाजार में प्रत्येक वर्ष भांति इस वर्ष भी विशाल तीन दिवसीय मड़ाई मड़ाई मेला का आयोजन 19 दिसंबर से लेकर 22 दिसंबर तक भाटापारा में रखा गया है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति आंनद उत्साह का प्रतीक मंड़ाई मेला रखा जाता है जो हरदीबाजार की परंपरा में नींव का पत्थर का काम करती है। बैठक में सरपंच लोकेश्वर कंवर,गौंटिया मदनमोहन कंवर, उपसरपंच रेखा जायसवाल,प्रदीप राठौर, उमेश राठौर,बाबी राठौर, राजेन्द्र जगत,मेकमिलन राज, राकेश ओग्रे,नयन कुंवर ओड़,श्यामबाई सवित्री कंवर,नंदनी राठौर,इंद्रा बाई मरावी, नेहा सतनामी,ममता ओग्रे,लाला राठौर सहित पंच प्रतिनिधि, ग्रामवासी बैठक में शामिल होकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है।