मशहूर पार्श्व गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की हालत बेहद गंभीर..

चेन्नई (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ने के चलते काफी नाजुक बनी हुई है.

एमजीएम अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई. अगस्त के महीने में कोविड की जांच में नतीजा पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

अस्पताल द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, इस अनुभवी कलाकार की हालत काफी नाजुक है.

इस बयान में कहा गया, “5 अगस्त को एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती कराए गए एसपी बालासुब्रमण्यम फिलहाल ईसीएमओ और अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों में उनकी स्थिति काफी ज्यादा बिगड़ गई है, जिसके चलते आगे भी लाइफ सपोर्ट सिस्टम को बढ़ाए जाने की जरूरत पड़ सकती है. हालत बेहद नाजुक है. एमजीएम में विशेषज्ञों की टीम उनकी सेहत पर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं.”

7 सितंबर को बालासुब्रमण्यम के बेटे एसपी चरण ने बताया था कि उनके पिता कोविड-19 की जांच में नेगेटिव पाए गए हैं.

गौरतलब है कि बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में 40,000 से अधिक गाने गाए हैं. उन्हें पद्मभूषण और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है.

(इनपुट-आईएएनएस)