![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/FB_IMG_16006555252684205-696x1024.jpg)
रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 सितंबर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रियों से बातचीत भी करेंगे. राज्य शासन और जिला प्रशासन की विशेष पहल पर शुरू होने वाली हवाई सेवा को लेकर बस्तरवासियों में खासा उत्साह है. जिला प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण क्षण को यादगार और सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की है.
![alliance-airways-airline-starting-in-jagdalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8875503_thum.jpg)
जगदलपुर में 21 सितंबर से प्रारंभ हो रही एलायंस एयरवेज की विमान सेवा
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विमानतल पर विशेष अतिथियों का आगमन 21 सितंबर को सवेरे 10.30 बजे और 11.05 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विमान सेवा का शुभारंभ कर यात्रियों से बातचीत करेंगे. दोपहर 11.30 से 11.40 बजे आने वाले विमान का वाटर केनन से स्वागत किया जाएगा. सिविल एविएशन मंत्री भारत सरकार हरदीप सिंह पूरी का संदेश भी पढ़ा जाएगा.
ऐसा होगा यात्रा समय
विमान 9-I 885 हैदराबाद से सुबह 9.50 बजे जगदलपुर के लिए उड़ान भरेगा और 11.15 में जगदलपुर पहुंचेगा. इसके बाद यह विमान 11.55 बजे जगदलपुर से रायपुर के लिए उड़ेगा. दोपहर 1 बजे विमान रायपुर के माना एयरपोर्ट पर उतरेगा. विमान 9-I 886 रायपुर से जगदलपुर के लिए दोपहर 1.40 पर रवाना होगा. विमान 2.45 में जगदलपुर पहुंचेगा. इसके बाद विमानजगदलपुर से हैदराबाद के लिए दोपहर 3.25 बजे उड़ान भरकर 4.50 बजे हैदराबाद पहुंचेगा.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)