कोरबा जिले में शाम तक मिले 35 संक्रमित, ग्रामीण अंचलों में भी बढ़े मामले,सीएमएचओ दफ्तर के सीपीएम का सहायक संक्रमित

कोरबा ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) हिमांशु डिक्सेना :- शुक्रवार को कोरबा जिले में शाम तक प्राप्त मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 35 कोरोना के संक्रमित मिले है। शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार संक्रमितों में 9 व 13 वर्ष की बालिकाएं भी शामिल हैं। ग्राम बरीडीह से 3, देवरमाल से 1, चैतमा-पाली से 1, कोसाबाड़ी से 1, रामपुर करतला से 6, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ प्रोग्राम आफिसर का सहायक (प्रोग्राम आफिसर पूर्व से कोरोना संक्रमित है), सुभाष ब्लाक एसईसीएल से 1, ग्राम गुरमा से 3, ग्राम चोढ़ा से 1, ग्राम बक्साही पाली से 1, कृष्णानगर कोरबा से 2, ट्रांसपोर्ट नगर से 1, एमपी नगर से 1, आरएसएस नगर से 5, ग्राम खरमोरा दादर, दादर, दादरखुर्द, हरणमुड़ी पाली, पाली से 1-1 व ग्राम गुरमा से 2 संक्रमित मिले है। इन सभी संक्रमितों की ट्रैव्हल हिस्ट्री पता करने के साथ ही इनमें कोरोना के लक्षण अनुसार इन्हें होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

कोरबा से हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट ….।