छत्तीसगढ़ में एक दिन में 3953 कोरोना से संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे, 1015 मरीज और होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे 2938 मरीज शामिल हैं, जो पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़)हिमांशु डिक्सेना : – छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को एक दिन में 3953 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. प्रदेश के अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों और कोविड-19 केयर सेंटर्स में इलाज करा रहे 1015 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 13 सितंबर को डिस्चार्ज किया गया है. वहीं होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे 2938 मरीज भी आइसोलेशन अवधि पूरी कर स्वस्थ हो गए हैं. प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव मरीजों की संख्या से ज्यादा हो गई है.

बता दें, छत्तीसगढ़ में अब कोरोना की जंग जीतने वाले मरीजों की कुल संख्या 31 हजार 931 हो गई है. जबकि वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केसों की संख्या 31 हजार 305 है. प्रदेश में अबतक स्वस्थ हुए 28 हजार 195 मरीजों ने कोविड-19 अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर्स में अपना इलाज कराया है. वहीं 3736 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ लिया है.

ठीक होने वाले लोगों की जिलेवार आंकड़ा

जिलाठीक होने वालों की संख्या
रायपुर10,587
बिलासपुर1545
दुर्ग-भिलाई2853
बस्तर863
सरगुजा794
रायगढ़1928
बलौदाबाजार-भाटापारा1002
कवर्धा384
बालोद504
कोरबा951
राजनांदगांव2423
बेमेतरा468
धमतरी405
महासमुंद523
गरियाबंद459
जांजगीर-चांपा1199
मुंगेली316
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही36
कोरिया401
सूरजपुर367
बलरामपुर-रामानुजगंज344
जशपुर480
कोंडागांव364
दंतेवाड़ा347
सुकमा570
कांकेर623
नारायणपुर625
बीजापुर521
कुल31, 931

रायपुर में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की आइसोलेशन अवधि पूरी होने पर उनके सेहत को देखते हुए CMHO कार्यालय से प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसके लिए मरीज के ठीक होने की जानकारी कंट्रोल रूम में देने के बाद CMHO कार्यालय से आइसोलेशन की अवधि समाप्ति का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. फिलहाल छत्तीसगढ़ में 798 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन में मरीजों के इलाज के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, 10 दिनों की अवधि पूरी करने के बाद मरीज को अगले 7 दिनों तक एहतियातन घर पर ही रहना है.

CMHO कार्यालय से मिलेगा प्रमाण पत्र

मरीज की निगरानी कर रहे डॉक्टर की रिपोर्ट के आधार पर कोरोना संक्रमित मरीज को ठीक होने के बाद सीएमएचओ कार्यालय से स्वास्थ्य संबंधी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. इसके लिए कई और नियमों का भी पालन करना होगा.