छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अफसर संजय पिल्लै, आरके विज, अशोक जुनेजा को प्रमोट करके डीजी बनाया है.

रायपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :– छत्तीसगढ़ सरकार ने तीन वरिष्ठ पुलिस अफसर संजय पिल्लै, आरके विज, अशोक जुनेजा को पदोन्नति देकर डीजी बनाया है. शनिवार को गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है. छत्तीसगढ़ कैडर के केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए हुए आईपीएस रवि सिन्हा को भी प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है. इन अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश अलग से जारी होंगे.

promotion of senior police officers

आदेश की कॉपी

  • शनिवार को ही एक अलग आदेश में राज्य के आईपीएस प्रदीप गुप्ता को 25 साल की सेवा पूरी होने पर एडीजी के वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है.
  • एक अन्य आदेश में अपर परिवहन आयुक्त टीआर पैकरा को आईजी के वेतनमान पर प्रमोट किया गया है.
  • राज्य के 4 और आईपीएस अधिकारियों, दीपक कुमार झा, जितेंद्र सिंह मीणा, डीके गर्ग, बालाजी राव सोमावार को चयन श्रेणी वेतनमान दिया गया है.
  • 3 अन्य आईपीएस राजेंद्र नारायण दाश, बीएस ध्रुव और टी एक्का को डीआईजी के वेतनमान पर प्रमोट किया गया है.

छत्तीसगढ़