![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/images-6.jpeg)
सूरजपुर ( सेन्ट्रल छत्तीसगढ़ ) शातंनु सिंह : प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीती रात स्टाफ नर्स की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक परमेश्वरपुर की रहने वाली एक महिला की डिलीवरी होनी थी, जिसको शाम 7 बजे प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां नर्स की लापरवाही के कारण नवजात की मौत हो गई.
परिजनों का कहना है कि स्टाफ नर्स ने सही तरीके से डिलीवरी नहीं कराई, जिसके कारण नवजात शिशु की जान चली गई. प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ये पहली बार लापरवाही नहीं हुई है. इसके पहले भी कई बार यह अस्पताल सुर्खियों में रहा है, लेकिन इस बार लापरवाही बड़ी होने के कारण मामला उजागर हो गया.
सूरजपुर जिला अस्पताल में हो चुकी है लापरवाही
बता दें कि सूरजपुर में ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई लापरवाही सामने आ चुकी है. कुछ महीने पहले जिला अस्पताल में भी डॉक्टरों की लापरवाही के कारण प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई थी. इसके बाद प्रसूता की भी मौत हो गई थी. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया था कि प्रसूता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. प्रसव के बाद बिस्तर पर लेटे-लेटे ही उसे पानी पिला दिया गया था, जिससे पानी सीधे प्रसूता के फेफड़ों तक पहुंच गया और उसकी मौत हो गई.
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200826_225510-943x1024.jpg)
शातंनु सिंह की रिपोर्ट. ……।
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)