![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200904-WA0023.jpg)
कोरबा/पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :– पाली जनपद अंतर्गत पहाड़ी एवं बीहड़ वनांचल क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत जेमरा के सरपंच- सचिव द्वारा मूलभूत व 14वे वित्त मद की राशि में व्यापक भ्रष्टाचार एवं ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभ से वंचित रखे जाने की लिखित शिकायत उपसरपंच सहित सभी पंचों द्वारा मिलकर एसडीएम एवं जनपद सीईओ से कर उचित कार्यवाही का मांग किया गया है।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200904-WA0024.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200904-WA0025.jpg)
जेमरा के उपसरपंच सहित सभी 11 पंचों द्वारा बीते 24 अगस्त 2020 को कटघोरा एसडीएम श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी एवं 25 अगस्त को पाली जनपद सीईओ एमआर कैवर्त को हस्ताक्षरमय सौंपे गए शिकायतपत्र में लिखित रूप से उल्लेख किया गया है कि सरपंच राजकुमार जगत एवं सचिव निर्मलदास मानिकपुरी द्वारा मिलकर मूलभूत एवं 14वे वित्त मद की राशि मे जमकर गड़बड़ी करते हुए भ्रष्ट्राचार किया गया है|जिसके तहत 14वे वित्त मद से गत 30 जनवरी 2020 को 1 लाख, 6 मार्च को 2 लाख एवं 7 मार्च को 3 लाख 88 हजार 7 सौ 79 रुपए की राशि बिना कार्य के फर्जी बिल बाउचर के सहारे आहरण कर गबन कर लिया गया।वहीं मूलभूत मद से 3 लाख 44 हजार 3 सौ 98 रुपए की राशि भी बिना कार्य के आहरण कर लिया गया जिसकी कोई जानकारी ग्रामीणों को नही है।इसके अतिरिक्त मूलभूत की राशि से बरसात पूर्व गली मुरुमीकरण, कुंआ मरम्मत जैसे कार्य कराया गया जिसका मजदूरी भुगतान आज पर्यन्त समय तक ग्रामीण मजदूरों को नही दिया गया।सरपंच-सचिव द्वारा पंचायत चुनाव उपरांत ना तो पंचायत बैठक रखी गई और ना ही ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसके कारण शासन के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से हकदार ग्रामीण वंचित है।विधवा पेंशन की हकदार बुधवारो बाई, समारिन बाई, फुलकुंवर, सोनकुंवर, सुकवारोबाई, अवधिबाई, ललिता, निलाबाई, बिंदाबाई, बिफदया बाई, तीजकुंवर, रामाबाई जिन्हें विधवा पेंशन योजना का लाभ नही मिल पाया है।वहीं वृद्धा पेंशन के हकदार लगभग 15 से 20 ग्रामीण भी योजना का लाभ पाने ललायित है।इस प्रकार सरपंच-सचिव द्वारा बरती गई लापरवाही एवं वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उचित कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।शिकायतकर्ताओं में उपसरपंच भँवरसिंग के अलावा समस्त पंचों में मिथलेश, मीनाबाई, इंद्रावती, समरितलाल, उर्मिलाबाई, कृष्ण कुमार, कुँवरियाबाई, फगनीबाई, चमेलीबाई, रामायण दास, अश्वनी प्रताप, रामेश्वरीदेवी शामिल है।
कार्यवाही के अभाव में घोटालेबाज सरपंचों- सचिवों के हौसले बुलंद :- जेमरा के सरपंच राजकुमार जगत व सचिव निर्मल दास के पंचायत कार्यों में मनमानी व भ्रष्ट्राचार की शिकायत ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भी जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारियों से किया जा चुका है मगर अधिकारियो द्वारा शिकायत को नजर अंदाज कर दिया गया या फिर शिकायत की जांच में दोषियों को क्लीनचिट दे दिया गया।ऐसा दास्तां एक पंचायत की नही वरन अनेक पंचायतों से घोटालेबाज सरपंचों- सचिवों के कारनामों की शिकायत जनपद कार्यालय तक आती रहती है।लेकिन कार्यवाही के अभाव में उनके हौसले बुलंद है।
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200826_225853.jpg)
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)