दर्री पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 24 घंटे के भीतर ही पकड़ा गया आरोपी


कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :– दर्री पुलिस ने अधेड़ महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे भीतर सुलझा ली जिसका आरोपी दर्री पुलिस द्वारा पकड़ा गया । दरअसल दर्री थाना अंतर्गत आने वाले दर्री निलगिरी बस्ती के पीछे जंगल की झाड़ियोमें दो दिन पहले एक अधेड़ महिला का शव निर्वस्त्र हालत में मिला था। जिसकी जानकारी महिला का सौतेले पुत्र ने दर्री पुलिस को दी ,पुलिस ने इस मामले में दर्री बस्ती में रहने वाले समीर कुमार हिंडोरे को पकड़ कर पूछताछ की।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस को बताया कि नशे की अवस्था मे वह अधेड़ महिला से दुष्कर्म की कोशिश कर रहा था। इस दौरान महिला ने विरोध किया ।जिसके बाद उसने सीमेंट के ऐंगल नुमा डंडे से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी और शव को दूर झाड़ियो के समीप एक मांद में फेंक दिया व नशे में धुत्त होकर बस्ती में उपद्रव करने लगा।एक ओर दर्री नगर पुलिस अधीक्षक के.एल सिन्हा,दर्री थाना प्रभारी विजय चेलक, व अन्य थानों से आये प्रभारी द्वारा घटना स्थल की जांच की जा रही थी वही दूसरी ओर दर्री पुलिस ने संदेहियों की धर पकड़ जारी रखी। नतीज़तन हत्या घटना को अंजाम देना वाला युवक समीर हिंडोरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर IPC की धारा 302 (हत्या) व 201 (साक्छ छुपाने) के तहत जेल दाखिल कर दिया है।वही इस पूरे मामले में बिसरा रिपोर्ट पश्चात ओर भी कार्यवाही करने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही हैं।

आरोपी

बहरहाल इस हत्या के मामले में दर्री नागर पुलिस अधीक्षक के.एल सिन्हा ने दर्री थाना प्रभारी विजय चेलक ,अजय सनवानी, प्रभारी विजय चेलक एवं दर्री थाना स्टॉफ स्टाफ सउनि विनोद खांडे, प्रधान आर.चक्रधर राठौर, आर. नरेश यादव, आर. रितेश शर्मा,रामगोपाल, दुष्यंत गोभिल सुदर्शन केशरी , ओमप्रकाश निराला व अन्य सहयोगियों को रिवॉर्ड की शिफारिश भी कोरबा पुलिस अधीक्षक से की हैं ।

कोरबा से अजय राय की रिपोर्ट…!