![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/05/IMG_20200511_092550-1024x1011.jpg)
- सुशांत सिंह मामले में आगे की कार्रवाई पर रहेगी नजर
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में आज सीबीआई की जांच का 15वां दिन है. इस केस में ईडी और NCB भी जांच कर रही है. आज सुबह ड्रग्स एंगल को लेकर NCB ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर छापा मारा है. सुशांत मामले में ड्रग लिंक की पड़ताल कर रही नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने शौविक चक्रवर्ती को समन भेजा है. शौविक चक्रवर्ती से शनिवार को एनसीबी पूछताछ करेगी. एनसीबी ने जिन तीन आरोपी ड्रग सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है, उनमें से दो अब्दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा का शौविक से डायरेक्ट कनेक्शन सामने आया है. आज इस मामले और भी खुलासे हो सकते हैं.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_ts.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत केस
- आज से लखनऊ मेट्रो की रिहर्सल
लखनऊ वालों के लिए मेट्रो के दरवाजे 7 सितंबर से खुलेंगे. हालांकि लखनऊ मेट्रो आज सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक पटरियों पर दौड़ने लगेगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि मेट्रो की फंक्शनिंग और कोरोना के बाद न्यू नॉर्मल के मानकों का परीक्षण किया जा सके.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_metro.jpg)
लखनऊ मेट्रो का रिहर्सल
- राजस्थान में 4 से 15 सितंबर के बीच चलेगी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें
कोरोना वायरस संकट के बीच हो रही जेईई मेन्स और एनईईटी परीक्षाओं के चलते उत्तर-पश्चिम रेलवे ने छात्रों की सुविधा के लिए 4 जोड़ी ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेनें आज 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच चलेंगी.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_train.jpg)
स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
- आज से आगरा में शुरू होगा सीरो सर्वे
कोरोना के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए आज से आगरा में सीरो सर्वे शुरू होगा. यह सर्वे छह सितंबर तक चलेगा. सीएमओ डॉ आरसी पांडे ने बताया कि शुक्रवार से 45 केंद्रों पर सीरो सर्वे किया जाएगा.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_pic2.jpg)
कोरोना अपडेट
- भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम में आज से एंट्री
कोरोना संक्रमण के बाद लागू हुए लॉकडाउन की वजह से बंद किया गया भोपाल का मशहूर ट्राइबल म्यूजियम करीब 6 महीने बाद आखिरकार खुलने जा रहा है. आज से ट्राइबल म्यूजियम को दर्शकों के लिए दोबारा खोल दिया जाएगा.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_tribal.jpg)
भोपाल ट्राइबल म्यूजियम
- झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई
कोरोना संक्रमण की जांच की स्थिति और इलाज को लेकर दायर जनहित याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध है.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_court.jpg)
झारखंड हाईकोर्ट
- झारखंड सहित कई राज्यों में हो सकती है बारिश
झारखंड और बिहार के कई इलाकों में बीती रात से बारिश जारी है. इधर दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, सिक्किम, असम, मेघालय और उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_pic.jpg)
भारी बारिश की आशंका
- BCCI आज जारी करेगा शेड्यूल का ऐलान
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को दिए एक बयान में कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान आज किया जाएगा.
- आज से ट्रेनिंग शुरू करेगी चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स आज से ट्रेनिंग शुरू कर सकती है. टीम को अभी हालांकि कोविड-19 टेस्ट से और गुजरना है और इन्हीं टेस्ट के परिणाम पर अभ्यास सत्र की तारीख पर अंतिम मुहर लगेगी.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_csk.jpg)
सीएसके
- आज से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20
कोविड-19 महामारी के बीच इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय सीरीज आयोजित करने वाला पहला देश बना. इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज, आयरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सफल द्विपक्षीय सीरीज आयोजित की. अब इसी कड़ी में वह आज से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने को तैयार है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के तीनों टी-20 मैच एक ही ग्राउंड यानी साउथैम्प्टन के रोज बाउल में खेले जाएंगे.
![big news of 4 september](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8670723_aus-eng.jpg)
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)