कोरबा: सृष्टि मेडिकल कॉलेज का ये है पूरा मामला…

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) :- सृष्टि मेडिकल सोसाइटी के नाम से बना ये भवन जो की रिसदी रोड पर स्थित हैं यह शासन द्वारा 26 एकड़ घास जमीन में एलार्ट हुआ है शेष जमीन कंपार्टमेंट फॉरेस्ट विभाग को आबंटित है, इस जमीन को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ना कोई कब्जा कर सकता है और ना ही किसी को आबंटित हो सकता है ना ही कोई इस पर मालिकाना हक जता सकता है जमीन आबंटन के समय कुल राशि दो करोड़ 40 लाख पटाना था जिसमें श्री देवेंद्र पांडेय जी स्वयं अपने पर्सनल खाते से समिति के माध्यम से 20% की राशि जमा किए थेे

उसके बाद कोई भी एक रुपया अभी तक जमा नहीं किए है वह अब बढ़ कर कुल राशि 82 करोड़ रुपए हो गया है साथ ही साथ बिजली टैक्स का बाज़ार का पैसा आदि सभी का भी लाखो रुपए बाकी है इस विषय में देवेंद्र पांडेय जी के अलावा किसी का ध्यान नहीं जा रहा है जो की चिंतनीय विषय है।