छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा…

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है. आज अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी. आज सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही विपक्ष के सवालों का जवाब भी देगी. इस मानसून सत्र में सरकार ने अनुपूरक बजट पेश किया है, जिस पर आज भी चर्चा होनी है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का आज भूमिपूजन होना है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूमिपूजन में सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शामिल हो रहे हैं. भूमिपूजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित छत्तीसगढ़ के पक्ष-विपक्ष के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. नवा रायपुर में 270 करोड़ रुपये की लागत से 51 एकड़ में विधानसभा का नया भवन बनने जा रहा है.

विधानसभा में आज लगे प्रश्न-

कृषि एवं प्रौद्योगिकी, पशुधन विकास, मछली पालन, जल संसाधन, अनिकट, संसदीय कार्य महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वाणिज्य कर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी और संस्कृति विभाग.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!