कोरबा: एक ही नंबर की पाई गई दो मालवाहक स्वराज माजदा को पुलिस ने किया जब्त, जांच जारी…

कोरबा/पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) दीपक शर्मा :- एक ही नंबर की दो स्वराज माजदा मालवाहक वाहन के मुख्यमार्ग चलते पाए जाने का एक संदेहास्पद मामला सामने आया है जहां सूचना उपरांत पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।कयास लगाया जा रहा है कि दो नंबरी कार्य को लेकर एक ही नंबर की दो वाहनों को उपयोग में लाया जा रहा था।

सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली थानांतर्गत आज सुबह सामान से लदी कटघोरा की ओर जा रही एक स्वराज माजदा चारपहिया वाहन में खराबी आ जाने के कारण वाहन चटुवाभौना के समीप खड़ी हो गई थी जिसके कुछ घँटे बाद उसी कलर की ही एक और स्वराज माजदा खड़े वाहन के समीप आकर रुकी और खराब होकर खड़ी वाहन पर लोड सामान को दूसरे वाहन में भरने की तैयारी चल रही थी कि मुख्यमार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों में कुछ की नजर दोनों वाहनों में लगी नंबर प्लेट पर गई जहां उक्त वाहनों में एक ही नंबर CG- 10 R 1768 को उपयोग में लाया जाना पाया गया।दो नंबरी कृत्य को अंजाम दिए जाने की अंदेशा को लेकर मामले की सूचना डायल 112 को दी गई।जहां सूचना उपरांत मौके पर पहुँची डायल 112 की टीम द्वारा एक स्वराज माजदा वाहन को जब्त कर चालक सहित थाना ले जाया गया है और इस संबंध पर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है।जबकि खराब होकर खड़ी दूसरी वाहन को पुलिस निगरानी में रखा गया है।जिस वाहन को पुलिस द्वारा जब्त कर थाने लाई गई है उसका रजिस्ट्रशन बिलासपुर निवासी किसी आबिद खान के नाम पर है।ऐसे में एक ही नंबर की दो वाहने सड़क पर बेखौफ दौड़ते पाए जाने को लेकर अनेकों कयास लगाए जा रहे है।फिलहाल पुलिस जांच उपरांत कयासों से पर्दा हटने के साथ किस मंशा को लेकर दो वाहनों में एक ही नंबर का उपयोग किया जा रहा था तथा खराब अवस्था मे खड़ी वाहन पर क्या सामान लोड है यह भी जांच उपरांत एक ही नंबर प्लेट से जुड़े सारे तथ्य सामने आएंगे।

पाली से दीपक शर्मा की रिपोर्ट…!