छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का बुधवार को दूसरा दिन है. विपक्ष शराब बिक्री, गाय और हाथियों के मौत के मुद्दे पर सरकार को घेर सकती है. इस सत्र में जोगी कांग्रेस विधान सभा में नौकरी और नियमितिकरण के मुद्दे पर स्थगन- काम रोको-प्रस्ताव प्रस्तुत करने की तैयारी में है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन
जेसीसीजे कार्यकर्ता करेंगे भूख हड़ताल
छत्तीसगढ़ में शासकीय विभाग में ठेका पद्धति और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण और समायोजित की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अबतक इनकी गुहार नहीं सुनी है. इसे लेकर जेसीसीजे की बस्तर इकाई बुधवार से जगदलपुर में भूख हड़ताल करेगी.
जेसीसीजे कार्यकर्ता करेंगे भूख हड़ताल
वैष्णो देवी के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
वैष्णो देवी जाने वालों के लिए आज से फिर शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन. ऑनलाइन वैष्णो देवी यात्रा पंजीकरण और हेलिकॉप्टर सेवा बुकिंग 26 अगस्त से 5 सितंबर के लिए होगी. यह जानकारी माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार जांगिड ने दी है.
वैष्णो देवी के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
आए दिन प्रदेश में सैकड़ों की संख्या में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही रोज मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. मंगलवार देर रात तक प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल 1 हजार 287 नए मरीजों की पहचान हुई है. प्रदेश में अब तक 24 में दर्ज किए गए कोरोना मरीजों की संख्या में ये अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर
अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला
देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्विद्यालयों, निजी विश्वविद्यालयों, इन सभी से सम्बद्ध महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष परीक्षाओं के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज निर्णय दे सकता है.
अंतिम वर्ष की परीक्षाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सुशांत सिंह केस में आज राय रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में CBI की कार्रवाई पर रहेगी नजर. सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है. रिया से कई तरह के सवाल पूछे जा सकते हैं.
रिया चक्रवर्ती से पूछताछ
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लिखा पत्र
सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी जल्द अपनी जांच शुरू कर सकती है. वो ड्रग एंगल से इस केस में जांच कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने NCB को चिट्टी लिखी है. सुशांत से जुड़े कुछ लोग ड्रग्स लेते थे. कुछ लोगों का ड्रग डीलर से कॉन्टेक्ट भी था.
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने लिखा पत्र
पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई
दिल्ली हिंसा के मामले में जेल में बंद पिंजरा तोड़ संगठन की कार्यकर्ता नताशा नरवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट. पिंजरा तोड़ ग्रुप कॉलेज की छात्राओं का एक संगठन है. दिल्ली में सीएए को लेकर हुई हिंसा में कई बार इस संगठन का नाम सामने आया है.
पिंजरा तोड़ संगठन पर सुनवाई
सोनिया गांधी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आज कांग्रेस शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगी. इस वर्चुअल मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी होंगे. ये बैठक राज्यों का बकाया जीएसटी, NEET और JEE परीक्षा के मुद्दे पर होगी.
सोनिया गांधी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
शरजील इमाम दिल्ली की कोर्ट में आज होगा पेश
दिल्ली हिंसा: शरजील इमाम को आज दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया था. शरजील इमाम पर दिल्ली दंगों की साजिश रचने का आरोप है. शरजील इमाम के खिलाफ दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यूएपीए के तहत केस दर्ज किया है.
शरजील इमाम दिल्ली की कोर्ट में पेश होगा आज