कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय :- छत्तीसगढ़ राज्य विधुत्त उत्पादन कंपनी कोरबा पश्चिम स्थित सिविल सुधार संभाग में रविवार दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़कर हज़ारो रुपये कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। दरअसल एचटीपीपी दर्री लाल मैदान समीप स्थित सिविल अधीक्षण अभियंता कार्यालय के स्टोर रूम से वेल्डिंग मशीन, पाईप,पीतल धातु के नल व अन्य सामान को अज्ञात चोरों ने चोरी कर नो दो ग्यारह हो गए। वही आश्चर्यजनक बात यह है कि जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अब तक इसकी सूचना व शिकायत दर्री पुलिस से नही की गई है,गौरतलब है कि विधुत्त कंपनी के विभिन्न कार्यालयो व संयत्र के भीतर होने वाली चोरी की घटनाओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों का रवैया काफी ढीला रहा है।
उनके द्वारा आये दिन होने वाली चोरी की घटनाओं को उजागर करने के बजाए छिपाने का प्रयास किया जाता रहा है।
जिससे चोरो के हौसले काफी बुलंद होते जा रहे है। अब देखने वाली बात होगी कि इस खबर के आम होबे के बाद के जिम्मेदार अधिकारी क्या कदम उठाते है।
(कोरबा से अजय राय की रिपोर्ट)