पूर्व संसदीय सचिव लखन लाल देवांगन से संपूर्ण जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य ANM के महिलाओं का दल ने नियमितीकरण के समर्थन में किए मुलाकात

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- स्वास्थ विभाग में कार्यरत ANM बहुउद्देशीय महिला कार्यकर्ताओं के दर्जनों से ऊपर संविदा कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ शासन में पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी रवैया को लेकर नियमितीकरण के समर्थन में ज्ञापन सौंपा स्वास्थ्य विभाग ANM के समस्त संविदा कर्मचारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख है कि बहुउद्देशीय स्वास्थ्य महिला समस्त संविदा ANM कर्मचारी विगत 8 से 9 वर्षों से कार्यरत हैं वर्तमान परिस्थिति में समस्त कार्यकर्तासंपूर्ण राष्ट्रीय कार्यक्रमों को संपादन एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भागीदारी का निर्वहन करते आ रहे हैं

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी के बचाव में समस्त संविदा ANM कर्मचारी अपना जान जोखिम में डालकर प्रथम पंक्ति में अपनी सेवाएं दे रहे हैं वर्तमान कांग्रेस की जो सरकार है उनके द्वारा वादा किया गया था कि सत्ता में सरकार बनेगी तो आप लोगों को 10 दिनों के भीतर नियमितीकरण किया जाएगा किंतु आज दिनांक तक इस संबंध में नियमितीकरण हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई पत्र का अवलोकन करने के पश्चात पूर्व संसदीय सचिव पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन ने ANM के नियमितीकरण के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र ही नियमितीकरण कराने की बात कही साथ ही कहा कि निश्चित ही कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में बहुदेशीय ANM महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है पूर्व संसदीय सचिव ने नियमितीकरण के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने की बात कही इस अवसर पर भाजयुमो जिला महामंत्री निगम पार्षद नरेंद्र देवांगन उपस्थित थे!!

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!