लकवाग्रस्त बिजली एवं मनमाने बिल से उपभोक्ता हलाकान, विभागीय कार्यशैली को लेकर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा लोगों में आक्रोश

कोरबा/पाली (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- पाली स्थित विघुत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही के शिखर को लांघने से बाज नही आ रहे है जिसके कारण इन दिनों उपभोक्ता लकवाग्रस्त हो चले विद्युत समस्या एवं मनमाने बिल से खासे त्रस्त है।हालात यह हो चला है कि उपभोक्ताओं को बिजली कम और बिल अत्याधिक मिल रहा है।रही बात ग्रामीण क्षेत्रों की तो ग्रामीणजन रात आदिमकाल में गुजार रहे हो ऐसा लगता है जहां दीप, चिमनी व लालटेन की टिमटिमाती रौशनी के सहारे ग्रामीण अनेक रात गुजारने को मजबूर रहते है।क्योंकि वनांचल गांवों में सप्ताह-सप्ताह तक बिजली के दर्शन नही होते।

देखने मे आ रहा है कि पाली स्थित विद्युत वितरण विभाग द्वारा फाल्ट के नाम पर आए दिन ज्यादातर रात्रिकालीन कई घंटों तक विद्युत बंद रखा जाता है।जानकारी चाहने पर जिम्मेदार अधिकारी-कर्मचारी फोन नही उठाते और किसी तरह यदि विघुत फाल्ट के संबंध पर जानकारी मिल पाए तो अधिकतर दर्री से चैतमा के बीच विघुत फाल्ट होने की जानकारी मिलती है।अब यहां पर एक बात समझ से परे है कि दर्री से चैतमा के बी

पाली से हिमांशु डिक्सेना की रिपोर्ट…!