![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/09/1003447425.jpg)
![](http://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_20200817-223349_Chrome.jpg)
(सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना :- प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में निधन हो गया. न्यूजर्सी में हृदयाघात के कारण पंडित जसराज का निधन हुआ. वह 90 वर्ष के थे. पंडित जसराज का निधन संगीत के चाहने वालों के लिए अपूरणीय क्षति है. पंडित जसराज की बेटी दुर्गा ने मुंबई में हैं. उन्होंने बताया,’ बापूजी नहीं रहे.’ इसके अलावा वह कुछ नहीं बोल सकीं.
मेवाती घराने के आखिरी मजबूत स्तंभ पंडित जसराज के परिवार ने एक बयान में कहा ,’ बहुत दुख के साथ हमें सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज जी का अमेरिका के न्यूजर्सी में अपने आवास पर आज सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.’
उन्होंने कहा, ‘हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान कृष्ण स्वर्ग के द्वार पर उनका स्वागत करें जहां वह अपना पसंदीदा भजन ‘ ओम नमो भगवते वासुदेवाय’ उन्हें समर्पित करें. हम उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आपकी प्रार्थनाओं के लिये धन्यवाद. बापूजी जय हो.’
पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी, 1930 को हुआ था. पंडित जसराज का संबंध मेवाती घराने से था. जसराज जब चार वर्ष के थे तभी उनके पिता पंडित मोतीराम का देहांत हो गया था और उनका पालन पोषण बड़े भाई पंडित मणिराम ने किया.
अपने आठ दशक से अधिक के संगीतमय सफर में पंडित जसराज को पद्म विभूषण (2000), पद्म भूषण (1990) और पद्मश्री (1975) जैसे सम्मान मिले . पिछले साल सितंबर में सौरमंडल में एक ग्रह का नाम उनके नाम पर रखा गया था और यह सम्मान पाने वाले वह पहले भारतीय कलाकार बने थे . इंटरनेशनल एस्ट्रोनामिकल यूनियन (आईएयू) ने ‘माइनर प्लेनेट’ 2006 वीपी 32 (नंबर 300128) का नामकरण पंडित जसराज के नाम पर किया था जिसकी खोज 11 नवंबर 2006 को की गई थी.
पंडित जसराज की यादगार प्रस्तुति
इस साल जनवरी में अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले पंडित जसराज ने नौ अप्रैल को हनुमान जयंती पर फेसबुक लाइव के जरिये वाराणसी के संकटमोचन हनुमान मंदिर के लिए दी थी.
इसके अलावा उन्होंने अपनी बेटी और प्रोड्यूसर दुर्गा की संगीतमय वेब सीरिज ‘उत्साह’ में भी भाग लिया था जो लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर आयोजित की जा रही है.
![](https://centralchhattisgarh.com/wp-content/uploads/2024/08/1002757603.jpg)