आज देश मना रहा अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस

रायपुर (सेंट्रल छत्तीसगढ़) ब्यूरो रिपोर्ट : कोरोना महामारी के बीच आज देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर के परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराएंगे. ध्वजारोहणके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़वासियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे रायपुर के कोरोना वॉरियर्स के नाम अनाउंस करेंगे, जिसके बाद स्वतंत्रता दिवस का यह कार्यक्रम समाप्त होगा. कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आमंत्रित अतिथियों को मास्क लगाकर ही आने को कहा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. इसके साथ ही तिरंगे को राष्ट्रीय धुन और गार्ड ऑफ आनर द्वारा सलामी दी जाएगी.

  • सुबह 9.02 से 9.22 बजे तक मुख्यमंत्री राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे.
  • सुबह 9.23 से 9.29 तक मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के कोरोना वारियर्स का सम्मान किया जाएगा.
  • मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित होगा.
  • मुख्य समारोह में सम्मानित होंगे 12 कोरोना वारियर्स.

इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब स्वतंत्रता दिवस में राजधानी में परेड के साथ ही सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होगा. कोविड-19 की वजह परेड ग्राउंड में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही तमाम गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

इन मंत्रियों द्वारा किया जाएगा ध्वजारोहण 

  • गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू महासमूंद में फहराएंगे तिरंगा.
  • स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव बलौदाबाजार में करेंगे ध्वजारोहण.
  • कृषि मंत्री रविंद्र चौबे दुर्ग में करेंगे ध्वजारोहण.
  • वन मंत्री मोहम्मद अक्बर राजनांदगांव में फहराएंगे तिरंगा.
  • अबकारी मंत्री कवासी लखमा धमतरी में करेंगे ध्वजारोहण.
  • नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सरगुजा में करेंगे ध्वजारोहण.
  • खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बालोद में करेंगे ध्वजारोहण.
  • उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा.
  • राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही  में फहराएंगे तिरंगा.
  • लोक स्वास्थय यांत्रिका मंत्री गुरु रूद्रकुमार जांजगीर-चांपा में करेंगे ध्वजारोहण.