कोरबा: कोल इंडिया के 35 अफसर बने जनरल मैनेजर पदोंन्नति के बाद बदल जायेगा कार्यक्षेत्र

कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा : कोल इंडिया ने कोयला उद्योग के 35 अफसरों की पदोन्नति कर उन्हें जनरल मैनेजर बना दिया है. पदोन्नति के बाद इन सभी अफसरों का कार्यक्षेत्र भी बदल जाएगा. पदोन्नति के बाद सभी अफसरों का ट्रांसफर भी कर दिया गया है.

Promotion of officers of Coal India

कोल इंडिया के अफसरों की पदोन्नति

कोल इंडिया ने सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेंटेनेंस, कार्मिक और वित्त सहित अन्य विभाग में कार्यरत मैनेजर E-7 ग्रेड के 35 अधिकारियों को महाप्रबंधक(जीएम) बना दिया है. इन सभी की E-8 ग्रेड पर पदोन्नति दी गई है. पदोन्नति प्राप्त करने वाले सभी SECL के अधिकारी हैं. कोल इंडिया लिमिटेड के चीफ मैनेजर कार्मिक मनीष कुमार के जारी किए गए सर्कुलर में अफसरों को पदोन्नति दे दी गई है.

Promotion of officers of Coal India

कोल इंडिया के अफसरों की पदोन्नति

इन्हें मिली पदोन्नति

  • इसमें SECL E&M विभाग से चीफ मैनेजर मधुमिता सेन को पदोन्नति देते हुए एसईसीएल में पोस्टिंग दी गई है.
  • इसी तरह सिविल विभाग के चीफ मैनेजर अशोक कुमार को महाप्रबंधक पद पर पदोन्नति देते हुए एनसीएल में पदस्थ किया गया है.
  • सिविल विभाग के ही संजय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार श्रीवास्तव को एमसीएल में पदस्थ किया गया है.
  • एसी महाराणा को सीसीएल में पदस्थ किया गया है.
  • एसपी पटनायक को एनसीएल में पदोन्नति देते हुए स्थानांतरित कर दिया गया है.
  • वहीं इनके स्थान पर एनसीएल से बिपुल बोरठाकुर, अरुण कुमार नाथ, महानदी कोलफील्ड से विपुल कुमार राय, सीसीएल से रत्नेश कुमार श्रीवास्तव को पदोन्नति के साथ एसईसीएल स्थानांतरित किया गया है.
  • उत्खनन विभाग के E-7 ग्रेड के चीफ मैनेजर विवेकानंद को डब्ल्यूसीएल में पदस्थ किया गया है.
  • मोहम्मद अतौर रहमान को ईसीएल और एके अग्रवाल को डब्ल्यूसीएल से एसईसीएल स्थानांतरित किया गया है.

पदोन्नत किए गए अधिकारियों को तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के आदेश हैं.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट…!