आज भी रहेगी जन्माष्टमी की धूम
देश के कई राज्यों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आज भी मनाई जा रही है. बता दें कि उज्जैन, पुरी समेत कई जगहों पर कल भी जन्माष्टमी मनाई गई थी. हालांकि कोरोना को देखते हुए अधिकतर जगहों पर दही-हांडी का कार्यक्रम आज नहीं होगा.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
छत्तीसगढ़ में भी लोगों ने रखा जन्माष्टमी का व्रत
छत्तीसगढ़ में भी लोग धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मना रहे हैं, लेकिन जन्माष्टमी पर इस बार कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. कई मंदिरों में भक्तों के आने पर पाबंदी है, तो वहीं दही-हांडी का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों के साथ कुछ मंदिरों के दरवाजे भक्तों के लिए खुले रहेंगे. बता दें कि मंगलवार को भी कुछ जगहों पर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया.
आज भी मनाई जाएगी जन्माष्टमी
जयपुर पहुंचेंगे विधायक
राजस्थान में सियासी ड्रामे के बीच आज कांग्रेस विधायक जैसलमेर से जयुपर पहुंचेंगे. विधायकों की वापसी के लिए 110 सीटर इंडिगो का चार्टर्ड प्लेन बुक किया गया है, जो करीब 11 बजे जयपुर पहुंच सकता है.
राजस्थान के विधायक
जोधपुर जाएंगे सीएम अशोक गहलोत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 12 अगस्त को जैसलमेर से विशेष विमान के जरिए जोधपुर जाएंगे. यहां वे देचु में हुई 11 पाक विस्थापित हिंदुओं की आकस्मिक मौत पर गंगाणा पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. बता दें कि राजस्थान के जोधपुर में 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की मौत हो गई थी. फिलहाल मौत के कारणों की जांच चल रही है.
सीएम अशोक गहलोत
कोविड 19 को लेकर बैठक लेंगे सीएम गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को सुबह साढ़े 11 बजे कोविड -19 की समीक्षा बैठक लेंगे. बैठक में वे कोरोना को लेकर राज्य की व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर भी चर्चा करेंगे.
कोरोना को लेकर बैठक
HC में नि:शुल्क बिजली देने के मामले में सुनाई
उत्तराखंड में विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को नि:शुल्क बिजली दिए जाने के मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. यह सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ में होगी. बता दें कि देहरादून के आरटीआई क्लब ने विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों को नि:शुल्क दी जाने वाली बिजली को लेकर एक जनहित याचिका दायर की थी.
नैनीताल हाईकोर्ट
कुमाऊं दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत इन दिनों प्रदेश भ्रमण पर हैं. इसी कड़ी में आज वे हरदा कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा पहुंचेंगे. जहां जागेश्वर विधानसभा के ध्याड़ी और दन्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे. वहीं शाम को वे बाड़ेछीना और अल्मोड़ा विधानसभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.
पूर्व सीएम हरीश रावत
ओडिशा बोर्ड 12वीं का आज आएगा रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड 12वीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की आज घोषणा की जाएगी. स्टूडेंट्स अपने परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर दोपहर 12:30 बजे से देख सकते हैं. परिणाम की घोषणा ओडिशा के शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास करेंगे.
12वीं विज्ञान का रिजल्ट आएगा आज
छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मानसून रुक-रुककर बरस रहा है. प्रदेश में पिछले 2-3 दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. अब भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज भी राज्य के 14 जिलों में तेज बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसे लेकर यलो अलर्ट ने जारी किया है.
मौसम विभाग, छत्तीसगढ़
अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस आज
हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र महासभा में 17 दिसंबर 1999 को यह फैसला लिया गया था कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. यह फैसला युवाओं के लिए जिम्मेदार मंत्रियों के विश्व सम्मेलन की ओर से 1998 में दिए गए सुझाव के बाद लिया गया था. अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन पहली बार साल 2000 में किया गया था. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 1985 में अंतरराष्ट्रीय युवा वर्ष घोषित किया था.