गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (सेंट्रल छत्तीसगढ़): जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. आम लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस के जवानों को भी कोरोना ने अपने चपेट में ले लिया है. इसी के मद्देनजर रविवार को जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मध्यप्रदेश से लगने वाली सीमा में स्थित खैरझिटी, करंगा, तंवरडबरा (जलेश्वर), धरमपानी, कबीरचबूतरा का औचक निरीक्षण किया.
जिले में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के आवागमन से पूर्णतया सुरक्षित रखने के लिए पूर्व में स्थापित अंतरराज्यीय और अंतर जिला बैरियरों का निरीक्षण किया. पुलिस अधीक्षक ने सभी बैरियर प्रभारियों को निर्देश दिया कि बिना वैध पास के किसी को भी जिले में न आने दिया जाए और न ही जाने दिया जाए.
आने-जाने वालों का पूरा डिटेल रजिस्टर में दर्ज किया जाए
बैरियर में उपस्थित पुलिस, वनविभाग और अन्य कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही उन्हें सभी आने-जाने वालों का पूरा डिटेल रजिस्टर में दर्ज कर ही बैरियरों से आगे भेजने के लिए निर्देशित किया गया. बैरियरों में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होकर बैरियर प्रभारियों को समस्याओं के निराकरण का निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिया.
एसपी सूरज सिंह परिहार ने बैरियर का निरीक्षण किया
मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत
एसपी सूरज सिंह परिहार ने आम लोगों से अपील किया है कि कोविड 19 के गाइडलाइन का सभी को कड़ाई से पालन करना है. वर्तमान दौर कोरोना के सामूहिक संक्रमण का दौर है. हम तभी अपने आप और परिवार को सुरक्षित रख पाएंगे. जब तक इसके चैन को नही तोड़ेंगे. उसके लिए घरों से आवश्यक हो तभी निकलें. मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन हर हाल में करें