.
आज कारगिल विजय दिवस
कारगिल युद्ध की आज 21 वीं वर्षगांठ है. 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को “कारगिल विजय दिवस” मनाया जाता है.
कारगिल विजय दिवस
PM मोदी आज मन की बात करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 11 बजे मन की बात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कारगिल विजय दिवस पर भाजपा मुख्यालय में कार्यक्रम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 12:30 बजे भाजपा मुख्यालय, 6 ए डीडीयू मार्ग में “कारगिल विजय दिवस” के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि और संबोधन देंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की बैठक
दिल्ली के भाजपा कार्यालय में पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी.
पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक
राजस्थान में कांग्रेस सेवादल करेगा केंद्र सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ
राजस्थान में केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रदेश में आज कांग्रेस सेवादल केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ करेगा. यह यज्ञ दोपहर 12:15 बजे से 3:15 बजे तक किया जाएगा.
कांग्रेस सेवादल करेगा केंद्र सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ
आज कांग्रेस का ‘लोकतंत्र की आवाज’ ऑनलाइन अभियान
राजस्थान में सियासी खींचतान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस ‘लोकतंत्र की आवाज’ नाम से पूरे देश में आज ऑनलाइन अभियान चलाएगी. कांग्रेस का यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे के बाद आयोजित होगा.
CM अशोक गहलोत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट
छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण ने भयावह रूप ले लिया है. लगातार संक्रमण के आंकडे़ं बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार देर रात तक एक ही दिन में कुल 344 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कुल मरीजों की संख्या 7 हजार 182 हो गई है. एक्टिव मरीज राज्य में 2 हजार 460 हैं. 39 लोगों की मौत हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
उत्तराखंड के आपदाग्रस्त टांगा गांव में लगेगा राहत कैंप
बंगापानी के आपदाग्रस्त टांगा गांव में प्रशासन आज राहत कैंप लगाएगा. इस दौरान प्रभावितों को आवश्यक सामग्री वितरित की जाएगी. बता दें कि मुनस्यारी और बंगापानी के गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के 3 लोग जिंदा दफन हो गए. टांगा में बादल फटने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा प्रभावित क्षेत्र में अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं.
उत्तराखंड में लगेगा राहत केंद्र
राजनांदगांव, कोरबा, रायपुर, बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन
लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में टोटल लॉकडाउन किया गया है. छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते प्रशासन ने यह फैसला लिया है. कई जिलों में संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. कई अन्य जिलों में लॉकडाउन पर विचार किया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन
भारत में कोरोना संक्रमण का हाल
भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. शनिवार को देशभर में कुल 48,916 कोरोना वायरस के नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही भारत में अब कोविड-19 के पॉजिटिव केसों की संख्या 13,36,861 हो गई है., जिनमें 4,56,071 सक्रिय मामले हैं और 8,49,431 ठीक हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 757 मौतों के साथ, मृतकों का टोल 31,358 तक पहुंच गया.
भारत में कोरोना