रायपुर सहित कई जिलों में आज से लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद रायपुर में आज यानी 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के 6 जिलों रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, बेमेतरा, दुर्ग, मुंगेली और बलौदाबाजार में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जो 22 जुलाई से 28 और कहीं-कहीं 29 जुलाई तक रहेगा.
छत्तीसगढ़ में आज से लॉकडाउन
IAF कमांडरों का सम्मेलन
इंडियन एयर फोर्स की खरीद पर ध्यान केंद्रित करने और अब तक की सभी आवश्यकताओं पर बात करने के लिए वायुसेना कमांडरों की बैठक 22 जुलाई से 24 जुलाई तक दिल्ली में आयोजित होगी.
IAF कमांडरों का सम्मेलन
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद का शिखर सम्मेलन
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित भारत के विचारों के शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इस बार सम्मेलन की थीम ‘बेहतर भविष्य की ओर’ है.
PM नरेंद्र मोदी
सिंधिया, देवगौड़ा समेत 62 राज्यसभा सांसदों का आज शपथग्रहण
राज्यसभा के नए चुने हुए सदस्य आज शपथ ग्रहण करेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से ये कार्यक्रम सदन में न होकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू के चैंबर में होगा. आज जो सदस्य शपथ लेंगे, उनमें बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं. कुल मिलाकर 20 राज्यों से चुनकर आए 62 सदस्य आज शपथ लेंगे. जो सदस्य आज नहीं आ पाएंगे, उन्हें सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाएगी.
राज्यसभा सांसद लेंगे शपथ
दिल्ली प्रदूषण केस में सुनवाई
दिल्ली प्रदूषण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होगी. प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली की सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार से पहले ही जानकारी मांग चुका है.
सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली दंगों से जुडे़ केस की सुनवाई
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दंगों से जुड़े शिव विहार के राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारुख को मिली जमानत के खिलाफ दिल्ली पुलिस की याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है.
दिल्ली हाईकोर्ट
कोरोना को लेकर पंजाब कैबिनेट की बैठक
कोरोना संक्रमण के मुद्दे को लेकर पंजाब में आज कैबिनेट की बैठक है. इसमें राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी.
पंजाब CM कैप्टन अमरिंदर सिंह
एचपीयू की स्थापना के 50 वर्ष पूरे
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का आज 51वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज आज होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
भोपाल में RSS की बैठक का दूसरा दिन
भोपाल में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. इसमें सरकार के कामकाज की समीक्षा और उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर भोपाल आए हैं, वह भी बैठक में हिस्सा लेंगे.
RSS प्रमुख मोहन भागवत
नर्मदा घाटी विकास विभाग की बैठक
एमपी के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह खाद्य प्रसंस्करण, नर्मदा घाटी विकास विभाग और एमपी एग्रो की बैठक 22 जुलाई को करेंगे. बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी.
भारत सिंह कुशवाह