फिर लबालब हुआ जीवनदायिनी हसदेव , कोरिया में हुई तेज बारिश से खतरे के निशान से दो मीटर कम भराव..

कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :- भारी बारिस के कारण नदी नाले उफान पर है ऐसे में नदी और बांध से लगे गांवो के लोगो को चौकन्ना रहने का आदेश दे दिया है कोरबा जिला के मिनीमाता बांगो बांध जो छत्तीसगढ़ के बड़े बांधों में से एक है इस बार समय कोरिया जिले में बारिश होने से बांध में जल स्तर बढ़त पे है बांध में इस बार समय से पहले जल स्तर बढ़ गया है हलाकि अभी बांध को भरने में सयम है अगर लगभग 4 से 5 दिन मूसलाधार बारिश हुआ तो बांध भरने की असंका है इसको देखते हुए जलसंसाधन विभाग अलर्ट है बांगो बांध के नीचे बसे गाँवो को इसकी सूचना दे दिया गया है कि इस बार बारिश पहले होने पर बांगो बांध में समय से पहले जल स्तर बढ़ रहा है तो गांव वाले सतर्क रहें हालाकि अभी बांगो बांध को भरने में लगभग 1 से 2 मीटर बचा है जो काफी पानी होता है वही जल संसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार समय से पहले बारिस के कारण बांगो बांध का जलस्तर बढ़त पे है हालांकि अभी बांगो बांध का गेट खोलने के बहुत पानी की कमी है विभाग के द्वारा सभी तैयारी पूरी कर लिया गया है और गाँव वालों को भी इतला कर दिया गया है ।

साकेत वर्मा की रिपोर्ट….