छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा कर दी है. जिसमें कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय और कुनकुरी से विधायक यूडी मिंज का नाम शामिल है.

रायपुर (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) :-  छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 संसदीय सचिवों के नामों की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 जुलाई को संसदीय सचिवों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. सीएम हाउस में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जहां शाम चार बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 संसदीय सचिवों को शपथ दिलाएंगे. सूची में कसडोल विधायक शकुन्तला साहू, रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय और कुनकुरी से विधायक यूडी मिंज का नाम शामिल है.

संसदीय सचिवों की सूची-

  • द्वारिकाधीश यादव, विधायक, खल्लारी
  • विनोद सेवनलाल चंद्राकर, विधायक, महासमुंद
  • चन्द्रदेव राय, विधायक, बिलाईगढ़
  • शकुन्तला साहू, विधायक, कसडोल
  • विकास उपाध्याय, विधायक,रायपुर पश्चिम
  • अंबिका सिंहदेव, विधायक, बैकुंठपुर
  • चिंतामणी महाराज, विधायक, समरी
  • यूडी मिंज, विधायक, कुनकुरी
  • पारसनाथ राजवाड़े, विधायक भटगांव
  • इंदरशाह मण्डावी, मोहला मानपुर
  • कुंवरसिंह निषाद, गुंदेर देही
  • गुरूदयाल सिंह बंजारे, नवागढ़
  • डॉ. रश्मि आशीष सिंह, तखतपुर
  • शिशुपाल सोरी, कांकेर
  • रेखचंद जैन, जगदलपुर