भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 29 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस और 500 से अधिक मौते

भारत में कोरोना लाइव


नई दिल्ली (सेंट्रल छत्तीसगढ़): भारत में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान दर्ज 29 हजार से अधिक नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसी के साथ देशभर में संक्रमण के कुल मामले 8.50 लाख के पार जा पहुंचा है. आंकड़े वर्ल्डोमीटर से लिए गए हैं.

यह लगातार 9वां दिन है, जब देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 22,000 से ज्यादा बढ़े हैं.

इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को पूर्वाह्न आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना महामारी से 519 लोगों की मौत भी हुई, इसके साथ ही देश में मृतकों का आंकड़ा 22,123 तक पहुंच गया था.

देश में मौजूदा रिकवरी रेट तनिक सुधार के साथ अब 62.78 फीसदी हो गया है. इसके विपरीत मृत्यु दर में थोड़ी कमी आई है और यह 2.69 प्रतिशत है.  

शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पांच राज्य – महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, गुजरात और उत्तर प्रदेश हैं. इनमें महाराष्ट्र (2,38,461) शीर्ष पर हैं. उसके बाद तमिलनाडु (1,30,261), दिल्ली (1,09,140) गुजरात (40,069) और उत्तर प्रदेश (33,700) हैं.  

संक्रमण से सबसे ज्यादा 9,893 मौतें भी महाराष्ट्र में ही हुई हैं. उसके बाद दिल्ली (3,300), गुजरात (2,022), तमिलनाडु (1,829) और उत्तर प्रदेश (889) हैं.

साकेत वर्मा की रिपोर्ट