आज सावन का पहला सोमवार
6 जुलाई से भगवान भोलेनाथ के प्रिय महीने सावन की शुरुआत हो रही है. आज सावन का पहला सोमवार है, हालांकि इस बार के सावन पर कोविड 19 का असर देखने को मिलेगा. शिवालयों में भोलेनाथ पर जल चढ़ाने की अनुमति भी नहीं दी गई है. वहीं सावन के मेले को भी स्थगित किया गया है.
सावन का पहला सोमवार आज
मुनगा पौधरोपण अभियान
प्रदेश में आज मुनगा पौधरोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और छात्रावास-आश्रमों में मुनगा के पौधे रोपे जाएंगे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ में नहीं खुलेंगे होटल और बार
होटल और बार को लेकर राज्य सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए हैं. राज्य शासन के वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग ने छत्तीसगढ़ के रेस्टॉरेंट, होटल, बार और क्लब को 12 जुलाई तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. बता दें कि इससे पहले जारी आदेश में आज से होटल और बार खोलने का आदेश दिया गया था.
छत्तीसगढ़ में खुलेंगे होटल और बार
छत्तीसगढ़ में हो सकती है सरकारी नियुक्तियां
सरकार बनने के करीब 18 महीने बाद प्रदेश की भूपेश सरकार राज्य में बड़ी राजनीतिक नियुक्तियां करने जा रही है. सरकार निगम, मंडल और आयोगों के साथ ही संसदीय सचिव भी बनाने जा रही है, जिसे लेकर कांग्रेस नेताओं का रायपुर चक्कर लगाने का दौर शुरू हो गया है.
राजीव भवन, रायपुर
पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक
देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जुलाई को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दोपहर 3 बजे बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री की मुख्यंत्रियों के साथ ये छठी बैठक होगी. बैठक में कुछ राज्यों में कोरोना वायरस को लेकर बेकाबू हो रहे हालात पर चर्चा के साथ ही नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार किया जाएगा.
पीएम नरेंद्र मोदी
विधायकों को अयोग्य ठहराने के मामले में सुनवाई
तमिलनाडु के 11 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मामले में डीएमके ने मणिपुर उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया, जिसके आधार पर कांग्रेस विधायकों को सदन में जाने से रोका गया.
सुप्रीम कोर्ट
दिल्ली में उपराज्यपाल निवास में अहम बैठक
कोरोना की जांच और अस्पताल में इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूलने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आज उप राज्यपाल निवास में मंथन किया जाएगा. उपराज्यपाल इस पर अहम फैसला ले सकते हैं. कोरोना संक्रमित मृतकों के लिए अलग श्मशान घाट बनाने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.
उप-राज्यपाल करेंगे बैठक
सीएम खट्टर का नूंह दौरा
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज नूंह दौरे पर रहेंगे. बताया जा रहा है कि सीएम हिंदू पलायन और धर्म परिवर्तन जैसे विषयों पर अधिकारियों से बातचीत कर सकते हैं.
सीएम मनोहरलाल खट्टर
कोविड 19 से बचाव को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण
राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को कोविड 19 से बचाव के लिए 16 जून से प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह प्रशिक्षण यूनिसेफ और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा.
कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण
वेबिनार को संबोधित करेंगे राज्यपाल कलराज मिश्र
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कोविड 19 की चुनौतियों और संभावनाओं पर आयोजित वेबिनार को राजभवन में संबोधित करेंगे. बता दें कि ये आयोजन बांसवाड़ा जनजाति विश्वविद्यालय की ओर से किया जा रहा है.
राज्यपाल कलराज मिश्र