एस जे आर फाउंडेशन शाखा परिवार पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल में मरीजों के सुख-दुख साझा करने को तत्पर

पोड़ी उपरोड़ा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा:- अस्पताल में मरीजों के सुख दुख साझा करेंगे फाउंडेशन शाखा परिवार के सदस्य आज दिनांक को पोडी उपरोडा सामुदायिक अस्पताल में रात्रि कालीन मरीज के परिजनों हेतु निशुल्क भोजन सेवा प्रधान की जाने वाली सेवा का आरंभ किया गया जिसका उद्देश्य मानव सुख दुख को सांझा करने की एक पहल और किसी की मुस्कान का हिस्सा बने इस मुहिम पर काम कर रही शाखा परिवार के द्वारा पूर्व में भी अस्पताल परिसर में प्रतिदिन सुबह निशुल्क चाय का वितरण किया जाता रहा है इसी कड़ी पर आज से दूरदराज ग्रामीण अंचलों से आए हुए मरीजों की परेशानियों का समाधान व्हाट्सएप दुखों सांझा करने के लिए फाउंडेशन परिवार के द्वारा रात्रि कालीन भोजसेवा का आरंभ किया गया सेवा संपादन कार्य में पोडी उपरोडा के तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी श्री खलखो सर एवं सामुदायिक अस्पताल के बीएमओ श्री तवरं सर का सराहनीय सहयोग व मार्गदर्शन शाखा परिवार को मिला आज के इस सेवा कार्य में शाखा परिवार के सदस्य सेंटी गर्ग ज्योति प्रकाश जयसवाल रवि गर्ग सौरज ठाकुर मंतोष यादव लीला राम निर्मलकर शिवराज राज वर्मा आदि का सराहनीय सहयोग रहा आशीष सेवा संपादन कार्य में प्रथम दिवस में 27 परिजनों ने भोज सेवा का लाभ प्राप्त किया हमारी शाखा परिवार विगत 2 वर्ष से कठघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सुबह की निशुल्क चाय रात्रि कालीन निशुल्क भोजन सेवा एवं सप्ताहिक निशुल्क देवीकोट वितरण सेवा संपादन कर रही है हमारी सभी सेवा कार्य सामान्य जनमानस के सहयोग से संपन्न हो रहा है हमारी शाखा परिवार का उद्देश्य आओ किसी की मुस्कान का हिस्सा बने इसी कड़ी पर आज जीतु अस्पताल मेरी सेवा संपादन कार्य आरंभ किया गया

अस्पताल परिसर में भोजन वितरण करते हुए एस जे आर फाउंडेशन कटघोरा शाखा परिवार


शाखा प्रमुख सेंटी गर्ग जी द्वारा पोड़ी उपरोड़ा मैंं भी यह अनुकरण पहल की शुरुआत की गई और कोरोना संकटकाल में हॉटस्पॉट रेड जोन जैसे जगह पर भी इनके द्वारा जनसेवा किए गए

साकेत वर्मा की रिपोर्ट