कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) साकेत वर्मा :- विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास के बाहर बेरोजगार युवक द्वारा आत्मदाह का प्रयास किया गया था जिसके विरोध में भाजयुमो द्वारा 30 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया, लेकिन 13 जिलों में पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी के बल एवं थाने में बेवजह बैठा कर प्रताड़ित करने जैसा व्यवहार भाजयुमो कार्यकर्ताओ के साथ किया गया था जिसके विरोध में भाजयुमो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कोरबा जिले के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों के बाहर छत्तीसगढ़ सरकार का पुलता फूंका युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाईव होकर जनता से अपनी बात रखते हुए कहा कि धमतरी के युवा हरदेव सिन्हा ने मुख्यमंत्री निवास के सामने जो आत्मदाह करने का प्रयास किया है वह प्रदेश सरकार के निकम्मे पन का परिणाम है इस सरकार ने विधानसभा चुनाव पूर्व लोकलुभावन वादे कर युवाओं को छलने का काम किया व उनके वोट बटोरे, लेकिन सत्ता में आ जाने के बाद युवाओं के प्रति इस सरकार ने किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नही निभाई है ।
युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में पुतला दहन में भाग लिया.
साकेत वर्मा की रिपोर्ट