- बेरोजगारी के मुद्दे पर BJYM का विरोध-प्रदर्शन
बेरोजगारी के मुद्दे पर आज दोपहर 3 बजे भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश में बघेल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. साथ ही सीएम का 3 हजार पुतला जलाने का भी ऐलान किया गया है. छत्तीसगढ़ BJYM के प्रदेश अध्यक्ष ने इस विरोध-प्रदर्शन का आह्वान कार्यकर्ताओं से किया है.
BJYM का विरोध-प्रदर्शन
- आम आदमी पार्टी करेगी आमरण अनशन
छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षकों की नियुक्ति समेत प्रदेश के तमाम रिक्त पदों पर भर्ती में लेटलतीफी कर रही है. इन मुद्दों को लेकर शुक्रवार से आम आदमी पार्टी आमरण अनशन कर एक व्यापक लड़ाई छेड़ेगी. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनाथ केशरवानी ने दी.
आम आदमी पार्टी करेगी आमरण अनशन
- सात प्रदेश के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक
पीएम मोदी और जेपी नड्डा बीजेपी के सात प्रदेशाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे. यह बैठक वीडियो कॉन्फेसिंग के जरिए आयोजित होगी.
पीएम मोदी
- ओलंपिक पदक विजेताओं से बातचीत
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और खेल मंत्री किरण रिजिजू ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और सुनील छेत्री से ऑनलाइन बातचीत करेंगे.
मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की लॉन्चिंग
आवास और शहरी मंत्रालय आज स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लॉन्च करेगा. हरदीप सिंह पुरी इसकी वर्चुअल लॉन्चिंग करेंगे.
हरदीप सिंह पुरी
- बीजेपी महासचिव संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
बीजेपी महासचिव संवाददाता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
- देवघर-दुमका में सावन मेले को लेकर सुनवाई
देवघर-दुमका में सावन मेले को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. सांसद निशिकांत दुबे ने मेले को लेकर याचिका लगाई है. बता दें कि राज्य सरकार ने कोविड-19 की वजह से मेला लगाने से इंकार कर दिया है.
देवघर-दुमका में सावन मेले को लेकर सुनवाई
- ज्योतिरादित्य सिंधिया की वर्चुअल रैली
हाटपिपल्या में ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता BJP में शामिल हो सकते हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया
- पुरी में आराधना अनुष्ठान
ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों का आराधना अनुष्ठान शुक्रवार की शाम किया जाएगा.
पुरी में आराधना अनुष्ठान
- 54वें नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन पर हो सकती है सुनवाई
आज 54वें नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को दोबारा मान्यता देने की अनुमति देने की खेल मंत्रालय की मांग पर सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट.